मेयर ने जलसंकट को लेकर पटना में लगायी गुहार

बुडको के एमडी से मिले मेयर, दूसरे फेज के लिए मिले 310 करोड़ भागलपुर : मेयर दीपक भुवानियां ने शुक्रवार को पटना में बुडको के एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह से शहर के जल संकट के निदान और जलापूर्ति के दूसरे फेज की कार्य योजना पर भी बात की. बुडको एमडी से मिलने के बाद मेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:15 AM

बुडको के एमडी से मिले मेयर, दूसरे फेज के लिए मिले 310 करोड़

भागलपुर : मेयर दीपक भुवानियां ने शुक्रवार को पटना में बुडको के एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह से शहर के जल संकट के निदान और जलापूर्ति के दूसरे फेज की कार्य योजना पर भी बात की. बुडको एमडी से मिलने के बाद मेयर ने बताया कि जलापूर्ति के दूसरे फेज में होने वाले कार्य के लिए 310 करोड़ रुपये की राशि आवंटित हो गयी है. अगले माह दूसरे फेज के कार्य के लिए टेंडर होगा.
उन्होंने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बारे में भी बात हुई. मेयर ने कहा कि बुडको के एमडी से मिलने का मुख्य मकसद जल संकट पर बात करना था. उन्होंने बताया कि बुडको एमडी श्री सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल संकट नहीं होने दिया जायेगा. मेयर ने कहा कि गरमी के दिनों में 10 टैंकर पानी हर वक्त उपलब्ध रहेगा. जहां पानी की किल्लत होगी, वहां पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version