लालूचक अंगारी में पुलिस चौकसी के बीच नाले की खुदाई शुरू

भागलपुर : पिछले एक माह से चले आ रहे जलापूर्ति संकट का बहुत हद तक िनदान हा ेजायेगा. शनिवार को सात दिनों से तैयार हो रहे चैनल के रास्ते गंगा के धार से पानी इंटक वेल तक लाने का काम शुरू कर दिया गया. चैनल से इंटक वेल तक पानी आना शुरू हो गया. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 5:08 AM

भागलपुर : पिछले एक माह से चले आ रहे जलापूर्ति संकट का बहुत हद तक िनदान हा ेजायेगा. शनिवार को सात दिनों से तैयार हो रहे चैनल के रास्ते गंगा के धार से पानी इंटक वेल तक लाने का काम शुरू कर दिया गया. चैनल से इंटक वेल तक पानी आना शुरू हो गया. शुक्रवार से ही एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशिमोहन और एजेंसी के इंजीनियर के द्वारा मजदूरों के साथ युद्ध स्तर से काम किया जा रहा था.

शनिवार को इस चैनल से पानी लाने का काम शुरू कर दिया गया. दो बड़े मोटर लगाकर पाइप के द्वारा इंटक वेल तक पानी लाया गया. प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि अब पानी के संकट से बहुत हद तक निदान मिलेगा. आने वाले दिनों में पानी का संकट नहीं हो पायेगा.

वहीं जल संकट को लेकर शुक्रवार को मेयर दीपक भुवानियां ने बुडको के एमडी से मुलाकात की थी. बुडको के एमडी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जल संकट से जल्द निदान मिलेगा. वहीं शनिवार को खुद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया था.

Next Article

Exit mobile version