बिहार प्रतिभा संपन्न, यहां कविताओं को मिलता है सम्मान
भागलपुर : देश में बिहार प्रतिभाशालियों के लिए जाना जाता है. यहां अब भी प्रतिभाशाली नेतृत्व की जरूरत है, तभी बदलाव संभव है. उक्त बातें मारवाड़ी युवा मंच के आयोजन मित्र बसंत गोष्ठी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने आये अधिकतर कवियों ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. समाधान की जरूरत : […]
भागलपुर : देश में बिहार प्रतिभाशालियों के लिए जाना जाता है. यहां अब भी प्रतिभाशाली नेतृत्व की जरूरत है, तभी बदलाव संभव है. उक्त बातें मारवाड़ी युवा मंच के आयोजन मित्र बसंत गोष्ठी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने आये अधिकतर कवियों ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही.
समाधान की जरूरत : शशि कांत
1987 से देश स्तर के कवि सम्मेलनों में मंच का संचालन कर चुके देवास के शशिकांत यादव वीर रस के कवि हैं. अब तक तीन बार लाल किला पर मंच का संचालन कर चुके हैं. उनका कहना है कि बिहार से समस्या को बाहर करने की जरूरत है. नेताओं ने कुछ नहीं किया. बदलाव की बहुत जरूरत है.
शराबबंदी का निर्णय सही : योगेंद्र मोदगिल, पानीपत के योगेंद्र मोदगिल 1997 से मंच पर कविता पाठ कर रहे हैं. उनका मानना है कि बिहार की कमियों को सुधारने में समय लगेगा. नशाबंदी सही निर्णय है.
बॉलीवुड में जीवंत हुई रचना : कविता किरण, फालना राजस्थान की शृंगार रस की कविता किरण 13 वर्ष की उम्र से ही गीत व कविता लिख रही हैं और 16 वर्ष की उम्र से मंच पर कविता कर रही हैं. 12 किताबें प्रकाशित हो चुकी है. बॉलीवुड के दो फिल्म की गीत लिखी है.
परिणाम जनता की आज्ञा : कुंवर जावेद, कोटा के गीतकार कुंवर जावेद का देश की राजनीति पर मानना है कि देश में परिवर्तन होते रहना चाहिए. यह जो परिणाम आये हैं. जनता की आज्ञा है. .
बिहार में साहित्य को सम्मान : जॉनी बैरागी, धार के जॉनी बैरागी 25 वर्षों से कविता पाठ कर रहे हैं. उनका मानना है कि बिहार में साहित्य की जगह है. बिहार के क्षेत्रों में कविता को सम्मान मिलता है. साहित्य से ही जातिवाद पर रोक लगेगा.
संस्कृति में धर्म का विभेद नहीं होता : अब्दुल गफ्फार
जयपुर के वीर रस के कवि अब्दुल गफ्फार 40 वर्षों से कविता पाठ कर रहे हैं. उनका मानना है कि भारत देश में रहने वाला सबसे पहले हिंदुस्तानी है. इसके बाद धर्म, जाति व लिंग का अंतर रखता है.
स्मार्ट सिटी भागलपुर में विकास का इंतजार : तेज नारायण बेचैन, मुरैना के तेज नारायण शर्मा बेचैन व्यंग्यकार हैं. वे भागलपुर पांचवीं बार आये हैं. उनका मानना है कि भागलपुर शहर में कोई बदलाव नहीं दिखता है. स्मार्ट सिटी भागलपुर में विकास का इंतजार है. .
लाफ्टर चैलेंज में रही धूम : दीपक सैनी, दिल्ली के दीपक सैनी युवा हास्य-व्यंग्य कवि हैं. देश व देश से बाहर पांच देशों में अब तक कविता पाठ कर चुके हैं. लाफ्टर चैलेंज -3 में धूम मचा चुके हैं.