होली में हुड़दंग करने पर जेल

विशेष चौकसी. होली को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च भागलपुर : होली में हुड़दंग करने वाले सावधान. हुड़दंग करने पर जेल जा सकते हैं. उनलोगों को जेल में ही होली मनानी पड़ सकती है. होली को लेकर शनिवार को रैफ व स्थानीय पुलिस ने शहर सहित नाथनगर में फ्लैग मार्च किया. होली के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 5:11 AM

विशेष चौकसी. होली को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

भागलपुर : होली में हुड़दंग करने वाले सावधान. हुड़दंग करने पर जेल जा सकते हैं. उनलोगों को जेल में ही होली मनानी पड़ सकती है. होली को लेकर शनिवार को रैफ व स्थानीय पुलिस ने शहर सहित नाथनगर में फ्लैग मार्च किया. होली के दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान को सादा लिबास में तैनाती की गयी है. अंबे पोखर क्षेत्र में भी पुलिस की तैनाती की गयी है.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि होली को लेकर जिले के सभी थाना के थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दिये गये हैं. होली में हुड़दंग पर अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए कहा गया है. तेज बाइक चलाने वाले चालक को भी हिरासत में लेने के लिए कहा गया है. थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती में तेजी लायेंगे. चौक-चौराहों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है. शराब आदि नशा करने वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार करे. अपने-अपने इलाकों में शराब तस्करी करने वाले लोगों पर नजर रखे. संदेह होने पर छापेमारी करे. उन्होंने जिले से सटे सीमा वाले थानेदारों से कहा कि दूसरे राज्य से प्रवेश करने वाले बड़े व छोटे वाहनों का सघन तलाशी करे. संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसे अविलंब हिरासत में लेकर पूछताछ करें. अपने सीनियर को तुरंत इसकी सूचना दें. एसएसपी ने लोगों से अपील किया है कि होली शांति व भाईचारा के साथ मनाये. किसी को जबरदस्ती रंग नहीं लगाये.
शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती

Next Article

Exit mobile version