सड़क हादसे रोकने को बनेगा सुरक्षा मैप : एसएसपी
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के एसपी का प्रभार देख रहे भागलपुर के एसएसपी मनाेज कुमार ने शनिवार को नवगछिया के एसपी कार्यालय में अपराध गोष्ठी बुलायी. इसमें नवगछिया के डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और सभी थाने के थानाध्यक्ष मौजूद थे. एसएसपी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने और किसानों का अनाज उनके घर […]
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के एसपी का प्रभार देख रहे भागलपुर के एसएसपी मनाेज कुमार ने शनिवार को नवगछिया के एसपी कार्यालय में अपराध गोष्ठी बुलायी. इसमें नवगछिया के डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और सभी थाने के थानाध्यक्ष मौजूद थे. एसएसपी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने और किसानों का अनाज उनके घर तक सुरक्षित पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी पुलिस की है. उन्होंने कहा कि नवगछिया में सबसे अधिक जमीन विवाद के मामले हैं, जिनके निबटारे के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
सड़क हादसे पर अंकुश लगाने का हो रहा प्रयास : एसएसपी ने कहा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सुरक्षा मैप बनाया जायेगा. नवगछिया में मकनपुर चौक, जीरो माइल, झंडापुर, दयालपुर, कटरिया, मदराैनी को ब्लैक जोन माना जाता है. इन जगहों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2015 से अबतक 93 लोगों की मौत हो चुकी है. एनएचआइ को भेजे गए प्रस्ताव में आबादी वाले क्षेत्रों में सर्विस रोड बनाने, मदराैनी के पास गोलंबर का निर्माण, सड़क किनारे साइनबोर्ड लगाने और भीड़ वाले इलाके में सड़क के बीच डिवाइडर देने का प्रस्ताव भेजा गया है.
नवगछिया, खरीक व रंगरा थाने में कम केस का निबटारा होने पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने थानाध्यक्षों को अगले माह तक सभी मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने होली को लेकर विशेष चौकसी बरतने और होली में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अपराध गोष्ठी
किसानों की फसल पहुंचे घरों तक
मामले का निष्पादन नहीं होने पर तीन थानेदारों को लगायी फटकार
सात माह में नवगछिया में 78 दुर्घटना 43 की मौत
एनएचआइ को भेजा प्रस्ताव