Advertisement
व्यवसायी के घर लाखों की चोरी
खरीक के रहनेवाले हैं व्यवसायी प्रदीप जैन राधारानी सिन्हा रोड के हनुमान नगर में किराये के मकान में रहते हैं भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधारानी सिन्हा रोड स्थित हनुमान नगर में व्यवसायी प्रदीप कुमार जैन के किराये के मकान में होली के दौरान भीषण चोरी हुई. खरीक के रहनेवाले व खरीक बाजार में […]
खरीक के रहनेवाले हैं व्यवसायी प्रदीप जैन
राधारानी सिन्हा रोड के हनुमान नगर में किराये के मकान में रहते हैं
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधारानी सिन्हा रोड स्थित हनुमान नगर में व्यवसायी प्रदीप कुमार जैन के किराये के मकान में होली के दौरान भीषण चोरी हुई. खरीक के रहनेवाले व खरीक बाजार में ही हार्डवेयर की दुकान चलानेवाले प्रदीप कुमार जैन के किराये के मकान से हीरा, सोना और चांदी के लगभग ढ़ाई लाख के आभूषण के साथ करीब 42.5 हजार नकदी चोर उड़ा ले गये. व्यवसायी ने आदमपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. प्रदीप कुमार जैन हनुमान नगर में प्रभु दयाल खेतान के मकान में किराये पर रहते हैं. व्यवसायी का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए वे परिवार को भागलपुर में रखते हैं.
ताला तोड़ महंगे सामान उड़ा ले गये. प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि वे परिवार के साथ होली में 12 मार्च को अपने घर खरीक गये हुए थे. उसी मकान में रहनेवाले एक और किरायेदार संदीप कुमार होली बाद मंगलवार को घर से लौट कर आये तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था.
संदीप ने प्रदीप को कॉल कर चोरी की सूचना दी. वे आये तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर गये तो देखा कि आलमारी और उसका लॉकर टूटा हुआ है. प्रदीप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है जिसमें लिखा है कि हीरे की तीन अंगूठी, सोने की तीन अंगूठी, हीरे का पांच लॉकेट, चांदी का 40 सिक्का जो 10, 20, 50 और 100 ग्राम वजन का है, सोने की दो चूड़ी, सोने का नाक का कांटा, सोने का चेन के साथ ही 42500 रुपये नकद भी चोर उड़ा ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement