डॉ मेवालाल ने हाइकोर्ट में दी जमानत के लिए अर्जी
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के नियुक्ति घोटाले की जांच जारी है. सूत्रों की मानें तो मामले के मुख्य आरोपित पूर्व कुलपति डॉ मेवालाल ने अपने अधिवक्ता के जरिये 10 मार्च को ही उच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर कर दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी याचिका पर अभी […]
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के नियुक्ति घोटाले की जांच जारी है. सूत्रों की मानें तो मामले के मुख्य आरोपित पूर्व कुलपति डॉ मेवालाल ने अपने अधिवक्ता के जरिये 10 मार्च को ही उच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर कर दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी याचिका पर अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है. इधर एक ओर एसआइटी ने डॉ मेवालाल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है, तो दूसरी ओर इंटरव्यू कमेटी के सदस्यों से पूछताछ की तैयारी भी कर रही है. सूत्रों की मानें तो एसआइटी जल्द ही इंटरव्यू कमेटी के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुला सकती है क्योंकि जिनसे पूछताछ की जानी है, उनको एसआइटी की ओर से नोटिस दे दिया गया है.
वहीं होली की छुट्टी के बाद विश्वविद्यालय तो खुल गये लेकिन फिलहाल वहां बंद जैसी ही स्थिति है. बुधवार को विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति भी कम ही रही. कार्यालय के अधिकतर पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थित थे.
बीएयू नियुक्ति घोटाले में एसएसपी भी कर रहे पूछताछ
भागलपुर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले की जांच तेजी से चल रही है. जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है. केस की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मनोज कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस मामले में रोजाना पूछताछ जारी है. नियुक्ति घोटाले की जांच के घेरे में आये बीएयू के अधिकारी और स्टाफ से एसएसपी मनोज कुमार खुद भी पूछताछ कर रहे हैं.
डॉ मेवालाल की तलाश जारी
बीएयू में नियुक्ति घोटाले के मास्टरमाइंड पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की तलाश में पुलिस विभिन्न जिलोें में छापेमारी कर रही है. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस पूर्व वीसी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पूर्व वीसी के राज्य से बाहर चले जाने की चर्चा जोरों पर है. यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व वीसी डॉ चौधरी देश छोड़ कर भागने की तैयारी में हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस की दबिश को देखते हुए पूर्व वीसी सरेंडर कर सकते हैं.