विक्रमशिला में सवा घंटा रुकेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

देवघर/भागलपुर. महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम आ गया है. वे झारखंड-बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को रांची पहुंच रहे हैं. महामहिम एक को रात्रि विश्राम रांची राजभवन में करेंगे. दो अप्रैल को वे दोपहर में विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे. दो को ही देवघर से कहलगांव आयेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 9:14 AM
देवघर/भागलपुर. महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम आ गया है. वे झारखंड-बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को रांची पहुंच रहे हैं. महामहिम एक को रात्रि विश्राम रांची राजभवन में करेंगे. दो अप्रैल को वे दोपहर में विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे. दो को ही देवघर से कहलगांव आयेंगे व वहीं के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. महामहिम तीन को सुबह विक्रमशिला में करीब सवा घंटा और दोपहर में बौंसी के गुरुधाम में करीब आधा घंटा रुकेंगे.इसके बाद बौंसी से पटना व पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे विशेष पूजा अर्चना
देवघर एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे महामहिम सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचेंगे और विशेष पूजा अर्चना करेंगे. बाबा मंदिर से वे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. लगभग एक घंटे तक वे वहां आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे. इस दौरान वे देवघर-बासुकिनाथ के बीच 44 किमी लंबी सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. महामहिम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क जसीडीह और इएसआइ अस्पताल करौं की आधारशिला भी रखेंगे. बासुकिनाथ-देवघर के बीच सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट की आधारशिला महामहिम राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने ही रखी थी. कार्यक्रम के बाद वे देवघर सर्किट हाउस जायेंगे. थोड़ी देर विश्राम व लंच लेने के बाद 3.25 बजे एनटीपीसी कहलगांव (भागलपुर) के लिए रवाना होंगे.
राष्ट्रपति भवन में तब्दील होगा एनटीपीसी कहलगांव का गेस्ट हाउस
दो अप्रैल को ही लगभग 4.40 बजे राष्ट्रपति एनटीपीसी कहलगांव गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. क्योंकि राष्ट्रपति रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में करेंगे, इसलिए उनके आगमन को लेकर एनटीपीसी कहलगांव का गेस्ट हाउस एक दिन के राष्ट्रपति भवन में तब्दील होगा.
तीन अप्रैल को महामहिम जायेंगे विक्रमशिला
तय कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रैल को एनटीपीसी गेस्ट हाउस(मानसरोवर) कहलगांव से राष्ट्रपति सुबह 10.35 बजे विक्रमशिला पहुंचेंगे. 10.50 से 12.05 तक तकरीबन सवा घंटा वे विक्रमशिला विश्वविद्यालय के स्मारक और म्यजियम देखेंगे. दोपहर दो बजे महामहिम गुरु श्यामा चरण लाहिरी पीठ, गुरुधाम बौंसी पहुंचेंगे. गुरुधाम में वे लगभग आधा घंटा रुकेंगे. गुरु का अाशीर्वाद लेकर वे 2.50 बजे बौंसी से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. शाम 4.05 बजे पटना पहुंचेंगे. वहां से महामहिम 4.15 बजे दिल्ली के रवाना हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version