31 नये गांवों की भेजी गयी सूची
भागलपुर : शहर से सटे सबौर, नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के 116 गांवों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव के बाद अब 31 नये गांवों को निगम क्षेत्र में शामिल किया जायेगा. इसको लेकर नगर निगम ने इन प्रखंडों के गांवों की सूची तैयार कर प्रस्ताव की फाइल सरकार को 15 मार्च […]
भागलपुर : शहर से सटे सबौर, नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के 116 गांवों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव के बाद अब 31 नये गांवों को निगम क्षेत्र में शामिल किया जायेगा. इसको लेकर नगर निगम ने इन प्रखंडों के गांवों की सूची तैयार कर प्रस्ताव की फाइल सरकार को 15 मार्च को भेज दी है. निगम ने इस सूची में तीनों प्रखंडों के गांवों को शामिल किया है. सरकार के नगर विकास विभाग से इसकी स्वीकृति मिलते ही इसे निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया जायेगा.
गांव में होंगे विकास के काम
शहर से सटे सबौर, नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के इन गांवों में जिस रफ्तार से विकास होना चाहिए वह अब तक नहीं हो पाया है. साथ ही ये इलाके अब भी कई सुविधाओं से वंचित हैं. निगम क्षेत्र में शामिल करने के बाद इन गांवाें का विकास भी बड़ी तेजी के साथ होगा. इन गांवों के विकास के लिए योजनाएं ली जायेंगी. निगम क्षेत्र में आने के बाद शिक्षा, पानी, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ इन गांवों में रहनेवाले लोगों को मिल पायेगा.
जगदीशपुर व नाथनगर के इन गांवों की भेजी सूची
शाहपुुर तमौनी, सिमरिया, दुर्गापुर, सतघरा, करेला, शाहजादपुर, राघोपुर, बहबलपुर, चकमोहदीनपुर, प्राणपुर, कंझिया, पुरानी सराय, इंगलिश, नूरपुर कंझिया, अम्बई, आसान्दपुर, भैरोपुर, बागमारा, शाहपुर, गौरा गोपालपुर, हसनपुर, महेशपुर, सैदपुर, मुसैदपुुर, केलापुर, नीमा, धावा, विवोचक, बैजानी, फुलवरिया, मकससपुर.