21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाेटुआ ने कई चर्चित हस्तियों की ले रखी थी सुपारी

भागलपुर : नवगछिया के कुख्यात और 50 हजार का इनामी अपराधी छोटू यादव को उसके साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चर्चित विनोद यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपित और कई अन्य बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव और उसके साथी राहुल राय को नाथनगर के चंपानाला पुल […]

भागलपुर : नवगछिया के कुख्यात और 50 हजार का इनामी अपराधी छोटू यादव को उसके साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चर्चित विनोद यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपित और कई अन्य बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव और उसके साथी राहुल राय को नाथनगर के चंपानाला पुल के पास भागलपुर पुलिस, नवगछिया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने कंट्रीमेड नाइन एमएम पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इन दोनों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

छोटुआ की निशानदेही पर पूरी रात छापेमारी की गयी. उसके एक अन्य साथी सोनू झा को कटिहार से पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. नवगछिया के राजद नेता विनोद यादव की हत्या के बाद से ही पुलिस छोटू की तलाश कर रही थी. भागलपुर के एसएसपी और नवगछिया के प्रभारी एसपी मनोज कुमार ने गोपनीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में छोटुआ की गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छोटुआ नवगछिया के कई चर्चित हस्तियों की सुपारी ले चुका था. पकड़े नहीं जाने पर वह बड़ी घटनाओं को अंजाम देता जो न सिर्फ राज्य लेवल बल्कि नेशनल लेवल की घटना होती. छोटुआ की गिरफ्तारी नवगछिया में अपराध के ग्राफ को कम करने में निश्चित ही कारगर होगा.

विनोद यादव की हत्या सुपारी लेकर की थी
पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात अपराधी छोटुआ मुख्य रूप से सुपारी किलर है. पिछले साल 20 अगस्त को नवगछिया के राजद नेता विनोद यादव की हत्या भी छोटुआ ने सुपारी लेकर की थी. पिछले साल ही 15 जून को मकंदपुर चौक पर व्यवसायी ललन कुमार साह की हत्या भी छोटू ने सुपारी लेकर ही की थी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी ने कहा कि छोटू ने सुपारी लेकर ही हत्याएं की हैं. छोटुआ को विनोद यादव और अन्य लोगों की हत्या के लिए सुपारी किसने दी थी और किसने कुछ और चर्चित हस्तियों की हत्या की सुपारी छोटुआ को दे रखी थी उनका नाम पुलिस फिलहाल सामने नहीं ला रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें