ओपेन जिम का हिलने लगा नट बोल्ट, उखड़ने लगे प्लास्टर
भागलपुर: भागलपुर की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सैंडिस कंपाउंड में बने ओपेन जिम का एक माह में दम फूलने लगा है. निगरानी के अभाव और आमलोगों की लापरवाही के कारण जिम के नट-बोल्ट हिलने लगे हैं और प्लास्टर टूटने लगा है. स्थिति यह हो गयी है कि अगर इस पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया […]
भागलपुर: भागलपुर की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सैंडिस कंपाउंड में बने ओपेन जिम का एक माह में दम फूलने लगा है. निगरानी के अभाव और आमलोगों की लापरवाही के कारण जिम के नट-बोल्ट हिलने लगे हैं और प्लास्टर टूटने लगा है. स्थिति यह हो गयी है कि अगर इस पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो यहां व्यायाम करने के लिए लगाये गये उपकरण किसी भी दिन उखड़ जायेंगे.
बता दें कि अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख की लागत से सैंडिस कंपाउंड में ओपेन जिम बनाया गया और 23 फरवरी को इसका उद्घाटन किया गया था. इसका उद्देश्य था कि सुबह व शाम सैर करने के उद्देश्य से सैंडिस कंपाउंड आनेवाले लोग यहां व्यायाम करेंगे और अपनी सेहत बनायेंगे. लेकिन देखरेख का अभाव और सरकारी संपत्ति समझ कर व्यायाम करनेवाले लोगों ने इसका उपयोग इस तरह किया कि एक माह में यहां लगे उपकरणों के नट-बोल्ट हिलने लगे.
लगे हैं 10 उपकरण
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सैंडिस कंपाउंड के एक छोर पर शहर के पहले ओपेन जिम की शुरुआत की गयी. इसमें व्यायाम करने के लिए 10 उपकरण लगाये गये थे. यह सेवा स्मार्ट सिटी के तहत शहर के लोगों की सेहत को ध्यान में रख कर शुरू की गयी. लेकिन एक माह में ही इस जिम की स्थिति खराब होने लगी है. उपकरण के नीचे जमाये गये सीमेंट के प्लास्टर तक उखड़ गये हैं. उसके नट-बोल्ट दिखने लगे हैं. एक उपकरण के नीचे के भाग का प्लास्टर पूरी तरह उखड़ गया है और वह हिलने लगा है. अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया, तो वह किसी भी दिन उखड़ जायेगा.