डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदे टिकट का रिफंड अब बैंक खाते में
भागलपुर : अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रेल टिकट खरीदे हैं और इसका रिफंड चाहते हैं तो यह अब सीधे बैंक खाते में चला जायेगा. यह मालदा डिविजन में रविवार से लागू कर दी गयी है. रेल यात्रियों को टिकट डिपोजिट रिसिप्ट (टीडीआर) भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कैशलेस सुविधा के तहत यात्रियों […]
भागलपुर : अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रेल टिकट खरीदे हैं और इसका रिफंड चाहते हैं तो यह अब सीधे बैंक खाते में चला जायेगा. यह मालदा डिविजन में रविवार से लागू कर दी गयी है. रेल यात्रियों को टिकट डिपोजिट रिसिप्ट (टीडीआर) भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कैशलेस सुविधा के तहत यात्रियों को जितनी आसानी से टिकट मिल जाता था, उन्हें उतनी ही रिफंड के लिए दिक्कतें हो रही थी. पांच हजार रुपये से अधिक की वापसी के लिए टीडीआर भरने की अनिवार्यता थी.