दोपहर बाद मौसम हुआ नरम, शाम को पड़ी फुहार, आज होगी बारिश !
भागलपुर : सुबह आंशिक बदली फिर दोपहर बाद ठंडी हवाओं ने शहरी के मौसम को नरम कर दिया. शाम होते-होते आसमां से हल्की बारिश की बूंदे टपकी. इसका परिणाम यह रहा कि दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री व रात का सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार […]
भागलपुर : सुबह आंशिक बदली फिर दोपहर बाद ठंडी हवाओं ने शहरी के मौसम को नरम कर दिया. शाम होते-होते आसमां से हल्की बारिश की बूंदे टपकी. इसका परिणाम यह रहा कि दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री व रात का सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी दिन भर बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है. दोपहर बाद हवाओं की गति न केवल बढ़ी बल्कि पश्चिमी विक्षोभ से वातावरण में नमी बढ़ गयी,
जिससे लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी. शाम को पड़ी रिमझिम फुहारों ने शाम के मौसम में सर्द घोल दिया. इसका परिणाम यह रहा कि शनिवार की तुलना में रविवार के अधिकतम तापमान में 2.4 व न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी. रविवार को अधिकतम तापमान 27.0 व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता भी बढ़ कर 80 प्रतिशत तक पहुंच गया, जबकि दिन भर 6.4 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही.