कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाला : पूर्व वीसी मेवालाल नहीं भाग सकेंगे विदेश, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले मामले में फंसे मुख्य आराेपित पूर्व वीसी सह जदयू के निष्कासित विधायक डॉ मेवालाल चौधरी अब चाह कर भी विदेश छिपने के लिए नहीं भाग सकते हैं. उन पर पुलिस सीआइडी की मदद से कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. डॉ मेवालाल विदेश नहीं भाग जायें, इसके लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 8:53 AM
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले मामले में फंसे मुख्य आराेपित पूर्व वीसी सह जदयू के निष्कासित विधायक डॉ मेवालाल चौधरी अब चाह कर भी विदेश छिपने के लिए नहीं भाग सकते हैं. उन पर पुलिस सीआइडी की मदद से कड़ी कार्रवाई करने जा रही है.
डॉ मेवालाल विदेश नहीं भाग जायें, इसके लिये पूर्व कुलपति पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी होगा. नाेटिस जारी करने के लिए एसएसपी ने सीआइडी को पत्र भेज दिया है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होते ही देश के प्रमुख स्थान जैसे हवाई अड्डा, स्टेशन और मुख्य स्थानों पर रेड कॉर्नर नोटिस चिपका देगी. इस आधार पर अगर हवाई मार्ग से वह देश छोड़ना चाहेंगे भी तो हवाई अड्डा के पास वह पकड़ लिये जायेंगे. जांच टीम की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. वहीं अपनी गिरफ्तारी के डर से पूर्व वीसी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं.

मेवालाल और ब्रजेश पांडे की कब होगी गिरफ्तारी : मोदी

पुलिस का मनोबल तोड़ने से बाज आएं भाजपा नेता : संजय

इश्तेहार के लिए आज कोर्ट में प्रे करेगी पुलिस
डॉ मेवालाल चौधरी पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है. पूर्व वीसी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को जांच कर रही एसआइटी कोर्ट में इश्तेहार के लिए प्रे करेेगी. इश्तेहार पर आदेश मिलते ही पुलिस उनके घर तारापुर जाकर इश्तेहार को चिपका देगी. इश्तेहार के बाद भी पूर्व वीसी अपनी गिरफ्तारी नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version