घूरनपीर बाबा चौक से चंपानगर तक होगी रोड की मरम्मत

आदमपुर चौक पर भी होगा कालीकरण क्षतिग्रस्त रोड होंगे दुरुस्त भागलपुर : घूरनपीर बाबा चौक से चंपानगर तक लगभग सात किमी लंबा रोड का फिर से मरम्मत होगा. हालांकि आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक के बीच गहरे गड्ढों को भर कर इसका कालीकरण कराया गया है. आदमपुर चौक पर भी कालीकरण कराया जायेगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 5:24 AM

आदमपुर चौक पर भी होगा कालीकरण

क्षतिग्रस्त रोड होंगे दुरुस्त
भागलपुर : घूरनपीर बाबा चौक से चंपानगर तक लगभग सात किमी लंबा रोड का फिर से मरम्मत होगा. हालांकि आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक के बीच गहरे गड्ढों को भर कर इसका कालीकरण कराया गया है. आदमपुर चौक पर भी कालीकरण कराया जायेगा. इसके बाद जहां कहीं रोड क्षतिग्रस्त मिलेगा, उसका दुरुस्तीकरण होगा. यह रोड ओपीआरएमसी में है और इस योजना से ही सड़क बनी है. इससे ही अब निर्माण व मरम्मत पांच साल तक होता रहेगा.
इसका कांट्रैक्ट मुंगेर के कांट्रैक्टर निरंजन शर्मा को मिली है. इधर, पथ निर्माण विभाग और इसके कांट्रैक्टर दोनों नगर निगम की लापरवाही से परेशान हैं. दरअसल, नाला ओवर फ्लो करने और पाइप लाइन लिकेज से पानी का बहाव सड़क पर हो रहा है. इसके चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. सड़क का निर्माण के बाद भी यह ज्यादा दिनों तक टिका नहीं रहता है. सड़क का बनना और क्षतिग्रस्त होना और फिर से बनने का सिलसिला जारी है.

Next Article

Exit mobile version