पुराने एनएच का होगा कायाकल्प

स्टेशन चौक से अकबरनगर एनएच निर्माण के रिवाइज एस्टिमेट से होगा काम भागलपुर : लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच का कायाकल्प अगले माह से होगा. यह कार्य स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच एनएच निर्माण की योजना से कराया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर स्टेशन चौक से अकबरनगर निर्माण योजना के एस्टिमेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 5:25 AM

स्टेशन चौक से अकबरनगर एनएच निर्माण के रिवाइज एस्टिमेट से होगा काम

भागलपुर : लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच का कायाकल्प अगले माह से होगा. यह कार्य स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच एनएच निर्माण की योजना से कराया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर स्टेशन चौक से अकबरनगर निर्माण योजना के एस्टिमेट में पुराने एनएच निर्माण कार्य को प्रावधान में लायेगा.
बता दें कि वर्तमान में उक्त सड़क का निर्माण लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से हो रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके एस्टिमेट रिवाइज होने पर लगभग 50 लाख रुपये बढ़ जायेंगे. यानी, बढ़ने वाली राशि से ही लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच का निर्माण होगा. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह ने पहले ही इसकी पुष्टि की है कि स्टेशन से अकबरनगर के बीच एनएच योजना से ही पुराने एनएच का निर्माण कराया जायेगा. केवल अब एस्टिमेट रिवाइज की देर है.
एनएच अधिकारी की मानें, तो सप्ताह-10 दिन के अंदर एस्टिमेट को रिवाइज कर स्वीकृति प्रदान की जायेगी. इधर, लोहिया पुल का भी मरम्मत कार्य होगा. मरम्मत पर लगभग 89 लाख रुपये खर्च होंगे. राष्ट्रीय उच्च पथ अगले माह अल्पकालीन निविदा निकालने की तैयारी में है. यानी, टेंडर निकलेगा, फाइनल होगा और मरम्मत का काम शुरू कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version