13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से पहले जलसंकट गहराया

परेशानी. गंदा पानी आपूर्ति का नहीं हो पा रहा समाधान मुंदीचक में 20 से अधिक लोग हो चुके हैं बीमार, वारसलीगंज में एक सप्ताह से आ रहा गंदा बदबूदार पानी, तो आधे शहर को नहीं हो पा रही है समुचित जलापूर्ति भागलपुर : वाटर वर्क्स के इंटकवेल तक गंगा में चैनल बनाकर पानी पहुंचाने का […]

परेशानी. गंदा पानी आपूर्ति का नहीं हो पा रहा समाधान

मुंदीचक में 20 से अधिक लोग हो चुके हैं बीमार, वारसलीगंज में एक सप्ताह से आ रहा गंदा बदबूदार पानी, तो आधे शहर को नहीं हो पा रही है समुचित जलापूर्ति
भागलपुर : वाटर वर्क्स के इंटकवेल तक गंगा में चैनल बनाकर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है, लेकिन गंदा पानी को अब भी पूरी तरह से साफ करना पैन इंडिया के लिए चुनौती बना हुआ है. सोमवार को वाटरवर्क्स में चार मोटर में दो मोटर चला. कर्मचारियों का कहना था, कि दो-दो मोटर को बारी-बारी से चलाया जा रहा है. गंगा से इंटकवेल तक पानी लाने के लिए आठ मजदूर गाद निकालने में लगे रहे, वहीं आठ मजदूर चैनल में प्लास्टिक पैकैट डालने का काम कर रहे थे,
ताकि चैनल के दोनों ओर की दीवार गिर नहीं जाये और इंटकवेल तक पानी पहुंचना अवरुद्ध नहीं हो जाये. चैनल के माध्यम से गंगा का पानी इंटकवेल तक पहुंच रहा था, लेकिन इंटकवेल में कीचड़ युक्त पानी पहुंच रहा था, जिसे पीने योग्य पानी बनाना मुश्किल लग रहा था, जिसे पैन इंडिया के कर्मचारी भी दबी जुबान से मान रहे थे.
विभिन्न मुहल्ले में पानी से आया कचरा : वार्ड 36 के मुंदीचक में सप्लाइ पानी में सुधार हो रहा है. इसके अलावा वारसलीगंज, सुरखीकल, दीपनगर, बूढ़ानाथ, नया बाजार क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या आयी. मुंदीचक के अमित कुमार साह ने बताया कि बार-बार के प्रयास के बाद मुंदीचक में सप्लाइ पानी में सुधार हुआ. पैन इंडिया के आश्वासन के बाद ही यहां के लोग शांत है. अब इशाकचक से जलापूर्ति हो रही है. इधर अब वारसलीगंज में एक सप्ताह से बदबूदार पानी आ रहा है. मुकेश साह प्रकाश साह, रामचंद्र साह, केदार साह ने कहा कि काली मंदिर में सफाई कार्य अवरुद्ध हो चुका है. घनश्याम साह, अकलू गुप्ता, विकास पंडित, सुरेश पंडित, गुरुदेव पंडित ने बताया कि जिनके यहां निजी बोरिंग है, उनके घर से पानी लेते हैं. अधिकतर लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जबकि अभी गरमी आना बाकी है. पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने पाइपलाइन टूट गया था. उसे ठीक कर लिया गया. छटपटी बोरिंग में नाले का रिसाव हो रहा था. वहां से आपूर्ति बंद कर दी गयी. कुछेक स्थानों पर अभी भी पता नहीं चल पा रहा है, इसके लिए नगर निगम के पदाधिकारी शशिमोहन से बातचीत कर समस्या का निदान कराने को कहा गया है.
गंदा पानी को लेकर सौंपा ज्ञापन : वार्ड 51 अंतर्गत वारसलीगंज में आ रहे गंदा पानी को लेकर लोगों ने नगर आयुक्त व पैन इंडिया कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सप्लाइ पानी में आ रहे कचरा की शिकायत की. शिकायत करनेवालों में अंकित, मीनू देवी, तारा देवी, प्रदीप कुमार, रुपा देवी, संगीता देवी, भारती देवी, ममता देवी, मंजू देवी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें