अंबे पोखर मामले की जांच करेंगे आइजी
पटना/भागलपुर : भागलपुर नगर निगम के अंबे पोखर में हुई मूर्ति चोरी और भागलपुर-अमरपुर रोड जाम घटना की जांच भागलपुर के आइजी से करायी जायेगी. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में अजीत शर्मा के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि भागलपुर के एसडीओ द्वारा पिस्टल निकाल कर गोली चलाने और पुलिस कर्मियों […]
पटना/भागलपुर : भागलपुर नगर निगम के अंबे पोखर में हुई मूर्ति चोरी और भागलपुर-अमरपुर रोड जाम घटना की जांच भागलपुर के आइजी से करायी जायेगी. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में अजीत शर्मा के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि भागलपुर के एसडीओ द्वारा पिस्टल निकाल कर गोली चलाने और
पुलिस कर्मियों द्वारा लाठी भांजने की सूचना नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि अंबे पोखर में मूर्ति चोरी के विरोध में सड़क जाम किया गया था. इसके लिए स्थानीय पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना देनेवालों को समझा कर रोड जाम को समाप्त कर लिया गया था. इसको लेकर मोजाहिदपुर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. श्री शर्मा द्वारा मामले की जांच वरीय अधिकारी से कराने की मांग पर मंत्री ने कहा कि वहां के आइजी से जांच करायी जायेगी. हालांकि इस संबंध में आइजी ने बताया कि उनको अभी तक कोई दिशा-िनर्देश नहीं मिला है.