करंट लगने से केबल ऑपरेटर की मौत
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के केबल ऑपरेटर राजेश कुमार (23) की मौत करंट लगने से हो गयी. करंट हबीबपुर थाना क्षेत्र के गंगटी में लगी और मौके ही उसकी मौत हो गयी. राजेश गंगटी में केबल का तार लगाने गया था और इस क्रम में वह बिजली खंभा पर चढ़ा, तो उन्हें […]
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के केबल ऑपरेटर राजेश कुमार (23) की मौत करंट लगने से हो गयी. करंट हबीबपुर थाना क्षेत्र के गंगटी में लगी और मौके ही उसकी मौत हो गयी. राजेश गंगटी में केबल का तार लगाने गया था और इस क्रम में वह बिजली खंभा पर चढ़ा, तो उन्हें करंट लगा था. हालांकि घटना सोमवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है. मगर, मंगलवार को पत्नी सोनम के परिवार वालों ने मृतक के परिजनों पर दोनों की शादी को स्वीकार नहीं करने का आरोप लगा कर हंगामा किया.
सोनम के भाई ने बताया कि दोनों की शादी 18 माह पहले हुई थी और एक बच्चा भी है. मगर, राजेश के घर वाले किसी तरह की कोई भी शादी होने की बात से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में बच्चे को पिता का नाम मिलना संभव नहीं होगा. बच्चे को पिता का नाम मिले इसको लेकर वह पहले बबरगंज थाने गये मगर, घटना हबीबपुर थाने क्षेत्र में होने बात बता कर वहां शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी. सोनम के भाई ने बताया कि इस मामले में हबीबपुर थाने से शिकायत की गयी है.