इशाकचक में बम धमाका
दहशत. शिवालय गली में पटरी के पास हुआ विस्फोट पिछले एक महीने में उस इलाके में तीन बम विस्फोट हो चुके हैं इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के पास शिवालय गली लाइन किनारे हुआ विस्फोट भागलपुर : इशाकचक में गुमटी संख्या 12 के पास शिवालय गली रेल पटरी के बगल में रविवार देर […]
दहशत. शिवालय गली में पटरी के पास हुआ विस्फोट
पिछले एक महीने में उस इलाके में तीन बम विस्फोट हो चुके हैं
इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के पास शिवालय गली लाइन किनारे हुआ विस्फोट
भागलपुर : इशाकचक में गुमटी संख्या 12 के पास शिवालय गली रेल पटरी के बगल में रविवार देर शाम जबरदस्त बम विस्फोट हुआ. विस्फोट से इलाके के लोग दहशत में आ गये. लोगों का कहना है कि विस्फोट की सूचना पुलिस को फोन पर दी, लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुुंंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने में यह तीसरा विस्फोट है. रविवार को हुआ बम धमाका इतना जोरदार था कि बम के छीटे आस-पास के घरों के छप्पर तक पहुंच गये. लोगों का कहना है
कि वहां तक पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम है इससे पुलिस कभी भी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए नहीं आती. इलाका अपराधियों के लिए महफूज जगह बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में हुए कई विस्फोट के बाद भी इलाके के लोग अपराधियों के डर से पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवा रहे.
शाम होते ही अपराधियों की अड्डेबाजी
इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि शाम होते ही इशाकचक के अपराधी रेलवे लाइन पर गांजा, कॉरेक्स, शराब आदि का नशा करने पहुंच जाते हैं. कुछ दिन पहले ही इसका विरोध शिवालय गली के लोगों ने किया था, तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे ही बम धमाका शुरू कर दिया. ऐसा होने पर लोगों के मन में डर पैदा हो गया. इलाके के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. लोगों ने बताया कि पिछले महीने 2 अन्य बम धमाकों के बाद पुलिस वहां पहुंची पर बिना कोई कार्रवाई के लौट गयी.
इशाकचक में जनवरी महीने में भी बम धमाके हो चुके हैं. इशाकचक के व्यवसायी महताब के घर पर 11 जनवरी को बम धमका किया गया था. उनके घर पर तीन दिनों के अंदर दो बार बम धमाका हुआ.
बम विस्फोट की सूचना नहीं दी
इशाकचक 12 नंबर गुमटी शिवालय गली लाइन किनारा में रविवार को हुए बम विस्फोट के बारे में इशाकचक इंस्पेक्टर रामएकवाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रविवार को उस इलाके में मारपीट की घटना हुई थी जिसकी सूचना उन्हें मिली थी. उन्होंने बम विस्फोट की सूचना मिलने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि बम विस्फोट मामले को लेकर वे वहां के लोगों से बात करेंगे.