14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिनों से एक ही घर में लग रही आग

अकबरनगर : अकबरनगर के श्रीरामपुर कोठी गांव में अर्जुन तांती के घर में पिछले आठ दिनों से आग लग रही है. इससे घर वाले दहशत में हैं और क्षेत्र में यह कौतूहल का विषय बन गया है. आग से अब तक दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. पीड़ित अर्जुन तांती […]

अकबरनगर : अकबरनगर के श्रीरामपुर कोठी गांव में अर्जुन तांती के घर में पिछले आठ दिनों से आग लग रही है. इससे घर वाले दहशत में हैं और क्षेत्र में यह कौतूहल का विषय बन गया है. आग से अब तक दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो चुका है.

पीड़ित अर्जुन तांती ने बताया कि 15 मार्च से अब तक घर में रोज चार से पांच बार अचानक आग लग जाती है. बुझाने का प्रयास करने पर उसकी लपटें और तेज हो जाती हैं. आग से निकलने वाले धुएं की गंध भी कुछ अलग सी होती है. पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि घर के सारे सामान जल चुके हैं. खाने-पीने के सारे सामान भी राख हो गये हैं. अर्जुन तांती के पुत्र अमोद तांती ने बताया कि अब घर में प्रवेश करने में भी डर लगता है.

कब-कब लगी आग : 15 मार्च को चार बार, 16 मार्च को तीन बार, 17 मार्च को दो बार, 18 मार्च को दो बार, 19 मार्च को तीन बार, 20 मार्च को दो बार आैर 21 मार्च को तीन बार.
कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण सुभाष तांती, राजगीर तांती, सुबोध ठाकुर आदि ने कहा कि हम लोग इस तरह की घटना पहली बार देख रहे हैं. ओझा-तांत्रिक से भी सहयोग ले रहे हैं.
कहते हैं जानकार : मुरारका कॉलेज, सुलतानगंज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज झा ने कहा कि
आग लगने की प्रक्रिया का अध्ययन करने के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है. जिस तरह की बात कही जा रही है, उसके कई कारण हाे सकते हैं.
एके गोपालन कॉलेज, सुलतानगंज के रसायन विभाग के प्रोफेसर दयानंद यादव ने कहा कि मिथेन गैस के प्रभाव से आग लग सकती है. तापमान में कमी से मिथेन गैस स्वत: ज्वलनशील हो जाती है. मिथेन गैस के जमीन की सतह से निकलने की संभावना है. गैस मकान के किसी भी भाग से प्रवेश कर छत तक पहुंच सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें