विवाहिता की मौत के बाद हत्या की प्राथमिकी

नाथनगर : चंपानगर के मसकन बरारीपुर में नवविवाहित लक्ष्मी देवी (21) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मी देवी को सात महीने की बेटी भी है. लक्ष्मी की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक लक्ष्मी देवी के पति पिंटू दास को नाथनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लक्ष्मी के पिता विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:44 AM

नाथनगर : चंपानगर के मसकन बरारीपुर में नवविवाहित लक्ष्मी देवी (21) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मी देवी को सात महीने की बेटी भी है. लक्ष्मी की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक लक्ष्मी देवी के पति पिंटू दास को नाथनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लक्ष्मी के पिता विजय प्रसाद तांती बताते हैं कि गुरुवार को 3:00 बजे लक्ष्मी के पति पिंटू दास ने फोन कर बताया कि लक्ष्मी की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. हमलोग उसे लेकर मायागंज अस्पताल जा रहे हैं. अस्पताल में नहीं मिलने पर घर आने पर लाश मिली.

लक्ष्मी ने क्यों लगायी फांसी. लक्ष्मी के पति पिंटू दास ने बताया कि गुरुवार दोपहर हम लक्ष्मी से खाना मांगे थे. खाना देने में थोड़ा लेट होने से मेरे और लक्ष्मी के बीच नोकझोंक हो गयी थी. लक्ष्मी ने गुस्से में आकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. दूसरी तरफ लक्ष्मी के पिता विजय प्रसाद तांती ने नाथनगर थाना पहुंच लक्ष्मी के पति पिंटू दास, देवर गोपाल दास, गोतनी रीता पर अपनी बेटी को मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

Next Article

Exit mobile version