दोबारा जेल रोड के गड्ढों पर खर्च करने की तैयारी

भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एनएच विभाग एक बार फिर जेल रेड के गड्ढों को भरने की तैयारी में है. इस पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. मामला जबकि हाइकोर्ट में है. इससे पहले नवंबर 2016 में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गड्ढों को भरने पर लगभग 15 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:22 AM

भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एनएच विभाग एक बार फिर जेल रेड के गड्ढों को भरने की तैयारी में है. इस पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. मामला जबकि हाइकोर्ट में है. इससे पहले नवंबर 2016 में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गड्ढों को भरने पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च हुए थे. राष्ट्रपति के अाने का प्रोग्राम रद्द हो गया था. फिर भी गड्ढों को भरने का काम कराया गया और कांट्रैक्टर को कार्य की उपलब्धता पर भुगतान किया गया. गड्ढों को भरने पर भी सड़क तीन माह तक नहीं टिकी. सड़क पर फिर से गड्ढे बन गये हैं. हवाई अड्डा के गेट से लेकर जीरोमाइल चौक तक संभल कर चलने पर भी चला नहीं जाता है.

इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका रहती है.

कांट्रैक्टर और कार्यपालक अभियंता के बीच का विवाद है. रविवार को काम शुरू नहीं हुआ, तो जिलाधिकारी खुद पूछेंगे. उनके कहने पर ही ट्रैफिक बंद होने जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ही फंड की मांग करते हैं. उन्हें फंड की मांग करनी चाहिए. दुरुस्तीकरण का काम दो दिनों का ही है. अगर दोनों के बीच सुलह नहीं हुआ, तो खुद इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे.
लक्ष्मीनारायण सिंह, अधीक्षण अभियंता, एनएच अंचल, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version