बारिश के बाद बिजली गुल, 10 घंटे आपूर्ति बाधित

भागलपुर : शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गयी. कहीं तार टूट कर गिरा गया, तो कहीं पर मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गया. दर्जनों ट्रांसफॉमरों के फ्यूज उड़ गये. अधिकतर जगहों पर दोपहर तक गड़बड़ायी आपूर्ति लाइन को तो दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी. मगर दक्षिणी और पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:23 AM

भागलपुर : शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गयी. कहीं तार टूट कर गिरा गया, तो कहीं पर मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गया. दर्जनों ट्रांसफॉमरों के फ्यूज उड़ गये. अधिकतर जगहों पर दोपहर तक गड़बड़ायी आपूर्ति लाइन को तो दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी. मगर दक्षिणी और पूर्वी शहर की बिजली शाम तक गुल रही. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के विक्रमशिला फीडर मेें सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

बारिश में कुतुबगंज के पास हाइटेंशन तार गिरने से फीडर ब्रेक डाउन हो गया. लगभग 10 बजे तार जोड़ कर बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी, मगर इसके ठीक आधा घंटे बाद फिर उसी जगह पर तार टूट कर गिर गया, जहां पहले गिरा था. लगभग 10 घंटे बिजली बंद रही. इसके चलते मिरजानहाट फीडर की बिजली आपूर्ति कई बार प्रभावित हुई. बरारी फीडर की विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाने से पूर्वी शहर की भी बिजली दिन भर बंद रही. दरअसल, पूर्वी शहर में बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा के अनुसार सूचना देने में विलंब हुआ.

एनएच लाइन शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत जीरोमाइल चौक पर अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के चलते बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखी गयी थी. एनएच लाइन शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत जीरोमाइल चौक पर अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के चलते उक्त विद्युत उपकेंद्र को अगल-अलग कई दिनों तक बंद रखा गया था.

आज मध्य शहर की बिजली सुबह से शाम तक रहेगी बंद. फ्रेंचाइजी कंपनी ने सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. इस लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र रहने के चलते इसकी भी बिजली स्वत: बंद रहेगी. कुल मिला मध्य शहर में सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपने लगभग तीन साल के कार्यकाल के दौरान उक्त दाेनों विद्युत उपकेंद्र की लाइन अलग कर लिया रहता, तो टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के खलीफाबाग, मशाकचक एवं नयाबाजार फीडर से जुड़े डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना नहीं पड़ता.

Next Article

Exit mobile version