profilePicture

दामाद ने पीटा, तो सदमे में ससुर ने खा लिया जहर

गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा निवासी रामदेव मंडल को उसके दामाद बाबू टोला कमलाकुंड निवासी राजेश मंडल ने पीट कर जख्मी कर दिया. दामाद द्वारा पिटे जाने से दुखी रामदेव मंडल ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:07 AM

गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा निवासी रामदेव मंडल को उसके दामाद बाबू टोला कमलाकुंड निवासी राजेश मंडल ने पीट कर जख्मी कर दिया. दामाद द्वारा पिटे जाने से दुखी रामदेव मंडल ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

गंभीर हालत में उसे पड़ोस के लोगों ने गोपालपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार उसका इलाज कर रहे हैं. पीड़ित रामदेव मंडल के बयान पर गोपालपुर थाना में उसके दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ग्रामीणों के अनुसार रामदेव मंडल को आठ बेटियां हैं. उसने अपनी सारी संपत्ति बाबु टोला कमलाकुंड के अपने दामाद राजेश मंडल के नाम रजिस्ट्री कर दी है. कुछ दिनों तक तो राजेश ने अपने सास-ससुर का पूरा ख्याल रखा, लेकिन अब भोजन कपड़ा भी नहीं देता है. ससुर द्वारा भोजन व वस्त्र मांगे जाने पर राजेश ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version