रॉड से सिर पर प्रहार कर चाचा को मार डाला

शाहकुंड : शाहकुंड थाना अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के दिवाकरकित्ता गांव में गली से मिट्टी हटाने के विवाद में रविवार की सुबह लखन तांती (61) की उसके भतीजे ने सिर पर रॉड मार कर हत्या कर दी और उसके पुत्र को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान कैलाश भी जख्मी हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:08 AM

शाहकुंड : शाहकुंड थाना अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के दिवाकरकित्ता गांव में गली से मिट्टी हटाने के विवाद में रविवार की सुबह लखन तांती (61) की उसके भतीजे ने सिर पर रॉड मार कर हत्या कर दी और उसके पुत्र को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान कैलाश भी जख्मी हो गया. हमले के बाद वृद्ध को परिजन शाहकुंड पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के जख्मी पुत्र रतन तांती और कैलाश तांती का इलाज पीएचसी में कराया गया.

घटना की सूचना मिलने पर शाहकुंड के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. छानबीन के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र रतन तांती के बयान पर थाना में कैलाश तांती व उसकी पत्नी सरिता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कैलाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रास्ते को लेकर हुआ था विवाद : मृतक के परिजनों के अनुसार लखन तांती और कैलाश तांती के एक ही गली में घर हैं. रविवार की सुबह सात बजे मृतक के पुत्र रतन तांती ने गली में कुछ मिट्टी रखी. इसपर लखन का भतीजा कैलाश आग बबूला हो गया. उसने मिट्टी उठाकर फेंक दी. लखन तांती ने जब उससे मिट्टी फेंकने का करण पूछा, तो उसने गुस्से में उसपर रॉड से सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दोनों परिवार में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. परिजनों का कहना है कि कैलाश मनबढ़ू किस्म का है.
घर में मचा कोहराम : मृतक का परिवार मजदूरी से गुजर-बसर करता है. उसे तीन पुत्र है. दो पुत्र दिल्ली व गुजरात में मजदूरी करते हैं. इस घटना से मृतक की पत्नी चुनकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. भी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
शाहकुंड थाना क्षेत्र के दिवाकरकित्ता गांव में हुर्ह घटना
मूतक का पुत्र घायल भागने में आरोपित जख्मी
मृतक के पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी, आरोपित गिरफ्तार
शाहकुंड के दिवाकरकित्ता गांव की घटना
रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद

Next Article

Exit mobile version