हुसैनाबाद में बमबाजी व फायरिंग से दहशत

वारदात . जामा मसजिद के पास से चमड़ा व्यवसायी के घर तक आठ बम फेंके गये चार बाइक पर सवार 10 और 10 पैदल चल रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग की सुबह छह बजे नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम स्थानीय लोगों का कहना है, वर्चस्व को लेकर एक गिरोह ने घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:16 AM

वारदात . जामा मसजिद के पास से चमड़ा व्यवसायी के घर तक आठ बम फेंके गये

चार बाइक पर सवार 10 और 10 पैदल चल रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग की
सुबह छह बजे नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
स्थानीय लोगों का कहना है, वर्चस्व को लेकर एक गिरोह ने घटना को दिया अंजाम पर किसी का नाम लेने से बच रहे
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद जामा मस्जिद और उसके आस-पास रविवार की सुबह 15-20 अपराधियों ने ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग की. सुबह लगभग छह बजे चार बाइक पर सवार लगभग 10 और दस पैदल चल रहे अपराधियों ने जामा मस्जिद और चमड़ा व्यवसायी अब्दुल हफीज के घर तक आठ बम फेंके. जामा मस्जिद के बगल वाली गली में अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत फैल गयी. घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
व्यवसायी के घर पर फेंका बम
अपराधियों का तांडव काफी देर और काफी दूर तक चलता रहा. अपराधियों ने जामा मस्जिद में ईंट व्यवसायी मुस्तकीम की दुकान पर बम फेंके. उसके बाद बमबाजी करते हुए वे आगे बढ़े और चमड़ा व्यवसायी अब्दुल हफीज के घर पर बम फेंका.
हफीज के घर के सदस्य कोलकाता में भी रहते हैं. घटना से भयभीत लोग उस समय घर से भी बाहर नहीं निकले. अपराधियों के वहां से निकल जाने के बाद घरों से बाहर निकले पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. दोपहर में दोबारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से बात की पर किसी ने भी कुछ बताने से मना कर दिया. किसी ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं कराया.
गैंगवार या कुछ और…
घटना के बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ट्रस्ट की जमीन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह गैंगवार का नतीजा है और एक गिरोह अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने और पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर चल रहे फेंकू मियां के बेटे इम्तियाज का भी नाम इस घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि वसूली को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version