लायंस क्लब से जुड़ी नयी सात महिला सदस्य
क्लब का सुलतानगंज शाखा में मिट टू गेदर आयोजित सुलतानगंज : लायंस क्लब शाखा सुलतानगंज में सात महिला नयी सदस्य जुड़ कर क्लब को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है. महर्षि मेंहीं विश्रामालय सह रामुका विवाह भवन में क्लब का मिट टू गेदर कार्यक्रम में नयी महिला सदस्य वृजबाला महनसरिया, निर्मला मुरारका, पूनम जादुका, […]
क्लब का सुलतानगंज शाखा में मिट टू गेदर आयोजित
सुलतानगंज : लायंस क्लब शाखा सुलतानगंज में सात महिला नयी सदस्य जुड़ कर क्लब को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है. महर्षि मेंहीं विश्रामालय सह रामुका विवाह भवन में क्लब का मिट टू गेदर कार्यक्रम में नयी महिला सदस्य वृजबाला महनसरिया, निर्मला मुरारका, पूनम जादुका, रीता रामुका, लता झा, राधा भारती व मुन्नी देवी ने क्लब के कार्यों को महिलाओं के बीच मजबूती के साथ रखे जाने की बात कही. एक नये सदस्य विपीन मुरारका ने भी क्लब में योगदान किया.
जिलापाल लायन अनुप लाल सिंघानिया ने क्लब के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ शिव कुमार महनसरिया ने करते हुए सुलतानगंज में क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताते हुए आगामी कार्यों पर रणनीति बनाया. मौके पर सचिव लायन अचल झा, कोषाध्यक्ष लायन राकेश कुमार गुप्ता, मनोज जादुका, प्रभाष चंद्र कुशवाहा, अजय कुमार, डॉ राम कुमार गुप्ता आदि कई क्लब के सदस्य उपस्थित थे.