हार्डवेयर दुकान में लगी आग, दो लाख के सामान जले
कहलगांव : कहलगांव के हाट रोड स्थित मुकेश हार्डवेयर की दुकान में मंगलवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे एकाएक आग लगने से लाखों के सामान जल गये. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते पूरे दुकान […]
कहलगांव : कहलगांव के हाट रोड स्थित मुकेश हार्डवेयर की दुकान में मंगलवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे एकाएक आग लगने से लाखों के सामान जल गये. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते पूरे दुकान में फैल गयी. आसपास के वार्ड के लोग दौड़े और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया . आग बुझाने में संजीव कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि युवकों ने काफी मशक्कत की. दुकान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि इस अगलगी में दो लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है.