दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा
सुलतानगंज : चैती दुर्गापूजा को लेकर सुलतानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से मंगलवार सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो करहरिया पंचायत के पीपरा दुर्गा स्थान पहुंची. कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ लगभग पांच सौ से अधिक महिला-पुरुष शामिल थे. मुखिया चंदा कुमारी ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल लोग सोमवार शाम […]
सुलतानगंज : चैती दुर्गापूजा को लेकर सुलतानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से मंगलवार सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो करहरिया पंचायत के पीपरा दुर्गा स्थान पहुंची. कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ लगभग पांच सौ से अधिक महिला-पुरुष शामिल थे. मुखिया चंदा कुमारी ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल लोग सोमवार शाम ही सुलतानगंज पहुंच गये थे. मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीपरा में चैती दुर्गापूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मेला को लेकर लोगों में उत्साह है.
वहीं प्रखंड के करहरिया पंचायत के पीपरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्र को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. चैती दुर्गा पूजा पर गांव में तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन होता है. दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. पत्थर वाली दुर्गा स्थान,नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार ,मसदी ,पीपरा आदि स्थानों में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से होती है.बुधवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा आराधना आठ दिनों तक चलेगी. मंदिर सहित कई हिंदुओं के घर में भी वासंतिक नवरात्र पर कलश बैठा कर पूजा अर्चना की जाती है. ध्वजागली में मूंछवाले महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारी चल रही है.