स्कूली बच्चों ने रंगोली बना किया अभिनंदन
बिहपुर : भारतीय नववर्ष के मौके पर िबहपुर कायस्थ टोला स्थित रवि मेमोरियल पब्लिक स्कूल में लेख, चित्रंाकन व रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य भोलादत्त झा ने बच्चों को बताया कि मंगलवार से हिंदी कैलेंडर यानि विक्रम संवत 2074 शुरू हो गया. फसलों के पकने का प्रारंभ यानि किसानों के उनके मेहनत का फल भी इस […]
बिहपुर : भारतीय नववर्ष के मौके पर िबहपुर कायस्थ टोला स्थित रवि मेमोरियल पब्लिक स्कूल में लेख, चित्रंाकन व रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य भोलादत्त झा ने बच्चों को बताया कि मंगलवार से हिंदी कैलेंडर यानि विक्रम संवत 2074 शुरू हो गया. फसलों के पकने का प्रारंभ यानि किसानों के उनके मेहनत का फल भी इस माह से मिलने लगता है. सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थपित किया था. इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत का पहला दिन शुरू होता है. प्रखंड के झंडापुर व औलियाबाद सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को कई कार्यक्रम हुए. आरएमपीएस में लेख, चित्रंकन व रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.