हिंदी नववर्ष पर निकाली गयी शोभायात्रा

स्वागत. शोभायात्रा नवगछिया लक्ष्मीपुर शिवशक्ति योगपीठ आश्रम से निकाली गयी स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में निकाली गयी शोभायात्रा नवगछिया : हिंदी नववर्ष विक्रम संवत 2074 की तैयारी शोभायात्रा नवगछिया बस स्टैंड के श्री शिवशक्ति योगपीठ के नवगछिया स्थित प्रधान कार्यालय में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में मंगलवार को निकाली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 6:05 AM

स्वागत. शोभायात्रा नवगछिया लक्ष्मीपुर शिवशक्ति योगपीठ आश्रम से निकाली गयी

स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में निकाली गयी शोभायात्रा
नवगछिया : हिंदी नववर्ष विक्रम संवत 2074 की तैयारी शोभायात्रा नवगछिया बस स्टैंड के श्री शिवशक्ति योगपीठ के नवगछिया स्थित प्रधान कार्यालय में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में मंगलवार को निकाली गयी. शोभायात्रा नवगछिया स्थित प्रधान कार्यालय से सुबह करीब छह से सात बजे के बीच प्रारंभ हुई, जो 14 नंबर रोड से होते हुए तेतरी दुर्गा स्थान, ध्रुवगंज, खरीक और बभनगामा, सोनवर्षा के रास्ते भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची. स्वामी जी ने बताया कि पुरानी संवत में जो भी बुराइयां हुई उसे हम सभी लोगों ने होली में होलिका दहन करके नाश कर नये वर्ष में प्रवेश कर गये.
शोभायात्रा में कई जगहों से आये भक्त शामिल हुए. कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, नवगछिया, पटना, मधेपुरा व अन्य कई जगहों पर से बाबा के भक्त शामिल हुए. भ्रमरपुर दुर्गा स्थान से शोभायात्रा पुनः प्रारंभ होकर एनएच 31 के रास्ते काजीचक, महेशखूंट होते हुए पटेल हाई स्कूल के प्रांगण पहुंची, जहां स्वामी जी का मंचीय कार्यक्रम हुआ. यात्रा में स्वामी मानवानंद जी, स्वामी प्रेमानंद जी, पं प्रेमशंकर भारती, पंडित शंभुनाथ वैदिक, पंडित कौशल जी, मनोरंजन सिंह, विजय गुप्ता सहित दर्जनों प्रमुख अनुयायी मौजूद थे.
नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को हिंदी नववर्ष पर अभाविप नरायणपुर इकाई द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस व भ्रमरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
सुलतानगंज प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय संस्कृति में भारतीय नववर्ष का बहुत महत्व है हिंदुओं का सारे शुभ कार्य होते हैं. भारतीय नववर्ष के आगमन के साथ ॠतु व मौसम का परिवर्तन के साथ नयी ऊर्जा का समावेश होता हैं. अजगैवी नगरी में उत्सवी माहौल है. आरएसएस के द्वारा पथ संचलन नयी सीढ़ी घाट से निकाला जायेगा. नववर्ष को लेकर पूरी तैयारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version