हिंदू नववर्ष को ले निकली भव्य शोभायात्रा
उत्सव. इवनिंग कॉलेज से निकली शोभायात्रा ने पूरे शहर का किया भ्रमण आगे-आगे घोड़े का दल, बीच में भारत मां की आकर्षक झांकी, पीछे-पीछे चल रहे थे केसरिया ध्वज लिये सैकड़ों युवा भागलपुर : हिंदू नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर शहर के इवनिंग कॉलेज से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में शामिल भारत […]
उत्सव. इवनिंग कॉलेज से निकली शोभायात्रा ने पूरे शहर का किया भ्रमण
आगे-आगे घोड़े का दल, बीच में भारत मां की आकर्षक झांकी, पीछे-पीछे चल रहे थे केसरिया ध्वज लिये सैकड़ों युवा
भागलपुर : हिंदू नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर शहर के इवनिंग कॉलेज से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में शामिल भारत माता की झांकी के पीछे-पीछे केसरिया ध्वज लिये चल रहे सैकड़ों युवाओं ने शहर को केसरिया रंग में रंग दिया था. भारतीय संस्कृति मंच की अगुवाई वाली यह शाेभायात्रा मंगलवार की दोपहर में इवनिंग कॉलेज से शुरू हुई.
शोभायात्रा में आगे-आगे घोड़े का दल और इसके पीछे सैकड़ों युवा हाथ में भगवा ध्वज लिये हुए चल रहे थे. शोभायात्रा में शामिल युवा भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हिंदू नव संवत्सर मंगलमय हो आदि का उद्घोष करते हुए चल रहे थे. इवनिंग कॉलेज से शुरू हुई इस शोभायात्रा को आरएसएस के विभाग प्रचारक आशीष एवं एसकेपी विद्या विहार के निदेशक प्रशांत विक्रम ने झंडी दिखा कर रवाना किया. यह शोभायात्रा कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए घंटाघर चौक पर पहुंच कर समाप्त हुई.
ब्रह्माजी ने नव संवत्सर के दिन की थी सृष्टि की रचना : आशीष
संघ के विभाग प्रचारक आशीष ने कहा कि हिंदू नव संवत्सर के दिन ही ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी. न्यायप्रिय शासक विक्रमादित्य ने इस संवत्सर की शुरुआत ईसा से 57 साल पहले की थी. इसलिए उनके नाम पर ही इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. इस अवसर पर अभिनव कुमार, राजीव तिवारी, ह्रदयेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, पुष्कर सिंह, आशीष झा, धनंजय कुमार, मुकेश मिश्रा, कुंदन कुमार, मुकुल प्रियदर्शी, विकास कुमार, मृदुल मिश्रा, दीपक वर्मा, ओम कुमार, नीलेश कुमार, प्रिंस कुमार, गौतम कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे.