भागवत कथा आज से
सबौर : चैती नवरात्र को लेकर सबौर के नवटोलिया चौका, फरका घोषपुर एवं सबौर उच्च विद्यालय के प्रांगण में भागवत कथा का प्रारंभ होगा. कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. नवटोलिया के आयोजक एवं कथा वाचक वृंदावन के पथिक श्यामा गोपाल जी महाराज ने बताया कि ग्रामीणों के ही सहयोग से सफल आयोजन किया जाता है. सबौर […]
सबौर : चैती नवरात्र को लेकर सबौर के नवटोलिया चौका, फरका घोषपुर एवं सबौर उच्च विद्यालय के प्रांगण में भागवत कथा का प्रारंभ होगा. कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. नवटोलिया के आयोजक एवं कथा वाचक वृंदावन के पथिक श्यामा गोपाल जी महाराज ने बताया कि ग्रामीणों के ही सहयोग से सफल आयोजन किया जाता है. सबौर उच्च विद्यालय भागवत कथा समिति के सदस्य धनुषधारी प्रसाद ने बताया कि सुबह कलश शोभा यात्रा निकलेगी. इंगलिश फरका के घोषपुर के नरसिंह मंदिर में होनेवाले आयोजन की जानकारी फरका के मुखिया रामवरण यादव ने दिया. रजंदीपुर और खानकित्ता में चैतीदुर्गा की प्रतिमा बैठायी जाती है.