सुनील को टायफायड, गणेश को अकड़न
परेशानी. मंत्री से लेकर मेयर तक का आश्वासन, नहीं बना जैन मंदिर के पास नाला भागलपुर : जैन मंदिर रोड स्थित कमला कॉलोनी के रहनेवाले सुनील प्रसाद साह होली के बाद से बीमार हैं. अब तक 5000 रुपये सिर्फ खून, पेशाब जांच में खर्च कर चुके हैं. दो-तीन डॉक्टर बदलने के बाद पता चला कि […]
परेशानी. मंत्री से लेकर मेयर तक का आश्वासन, नहीं बना जैन मंदिर के पास नाला
भागलपुर : जैन मंदिर रोड स्थित कमला कॉलोनी के रहनेवाले सुनील प्रसाद साह होली के बाद से बीमार हैं. अब तक 5000 रुपये सिर्फ खून, पेशाब जांच में खर्च कर चुके हैं. दो-तीन डॉक्टर बदलने के बाद पता चला कि टायफायड हुआ है. डॉक्टर ने उनसे कहा कि आसपास गंदगी की वजह से वे बीमार पड़े हैं. पिछले 15 दिनों से परबत्ती मुख्य सड़क पर स्थित उनकी बरतन की दुकान बंद हो गयी है. एक तरफ बीमारी और दूसरी ओर राशन की चिंता. उनके घर की गली में ही गणेश प्रसाद गुप्ता का घर है.
गणेश अकड़न के शिकार हैं. बेटे ठेला चला कर घर चलाते हैं और पिता के इलाज पर भी खर्च कर रहे हैं. ऐसे और न जाने कितने स्वस्थ लोग बिस्तर पकड़ चुके हैं. लेकिन हद तो यह है कि जैन मंदिर रोड स्थित नाले का निर्माण को लेकर किसी को फिक्र नहीं है. यहां पूरी सड़क काले पानी और सड़े कचरे में डूबी हुई है. अब नगर निगम चुनाव आनेवाला है. सात अप्रैल को आचार संहिता लागू हो जायेगी. 14 मई को वोट डाले जायेंगे. इस दौरान यहां नाले का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायेगा. इसके बाद बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा. फिर तो साल के आखिर तक यहां नाला बनने का काम धरा ही रह जायेगा. दूसरी ओर लोग इससे पनप रही बीमारी से परेशान हैं.
विश्वस्तरीय मंदिर का है रास्ता : इस रास्ते पर जैन धर्म के लिए विश्व स्तर पर पवित्र माने जाने वाले 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य का सिद्धक्षेत्र है. 19 जुलाई को आये थे नगर विकास मंत्री : पिछले वर्ष 19 जुलाई को नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी यहां पहुंचे थे. समस्या समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक स्थिति बदतर ही है.
जलजमाव की यह है वजह
राघोपुर गांव के लोगों ने अपना खेत व अन्य चीजों बचाने के लिए नाला बंद कर दिया. इससे एक साल पहले 25 नवंबर से शुरू हुई समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ. जैन मंदिर के सामने नाले में में कबीरपुर, गोलदारपट्टी, पासी टोला एवं बुधिया टोला का पानी आता है.
डेढ़-दो साल से यहां जलजमाव की समस्या है. मुहल्ले के कई लोग अब तक गंदगी की वजह से बीमार पड़ चुके हैं. होली के बाद से बीमार हैं. व्यवसाय तक चौपट हो चुका है.
सुनील प्रसाद साह, कमला कॉलोनी
इस गंदगी के कारण जीना मुश्किल हो गया है. अकड़न की बीमारी से परेशान हैं. बाजार नहीं जा सकते हैं. रात में काफी दिक्कत होती है. कोई हमारे दर्द को सुननेवाला नहीं है.
गणेश प्रसाद गुप्ता, कमला कॉलोनी
आश्वासन पर आश्वासन मिला और समय निकलता चला गया. स्मार्ट सिटी जैसा बड़ा सपना देख रहे हैं और छोटा सा काम नहीं कर पाते हैं. अंग प्रदेश का यह खास स्थल है, जहां दुनिया भर से लोग आते हैं. वहां ध्यान न देना चिंताजनक स्थिति है. बाहर के लोगों ने आना कम कर दिया है.
सुनील जैन, मंत्री, सिद्धक्षेत्र