भौतिकी के टीचर ने नंबर बढ़ाने के बदले छात्रा से मांगी उसकी आबरू
महिलाएं भारतीय समाज में हमेशा सबसे पूजनीय रही हैं, लेकिन कुछ घटनाएं समाज को कलंकित भी कर रही. आज से मां दुर्गा की आराधना शुरू हो रही है. एक तरफ भक्त मां की आराधना की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ घटनाएं महिलाओं के ऊपर जुल्म की दास्तां बता रही है. भागलपुर : […]
महिलाएं भारतीय समाज में हमेशा सबसे पूजनीय रही हैं, लेकिन कुछ घटनाएं समाज को कलंकित भी कर रही. आज से मां दुर्गा की आराधना शुरू हो रही है. एक तरफ भक्त मां की आराधना की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ घटनाएं महिलाओं के ऊपर जुल्म की दास्तां बता रही है.
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के भौतिकी विज्ञान विभाग के एक डिमोस्ट्रेटर व एक शिक्षक पर इंटर की एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामला प्रकाश में आने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि इंटर भौतिकी विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर शिक्षकों ने यौन शोषण किया. छात्रा ने 24 मार्च को घटना से संबंधित जानकारी बंद लिफाफा में कॉलेज
प्राचार्य को पत्र भेज कर दी. छात्रा के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.
प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से डिमोस्ट्रेटर का सांख्यिकी विभाग में स्थानांतरण कर दिया है. कॉलेज प्रशासन ने मामले को लेकर विवि के एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल को पत्र लिखा है. दूसरी ओर विवि ने कॉलेज को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन लोगों की कमेटी बनायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला :
कॉलेज सूत्रों के अनुसार इंटर प्रायोगिक परीक्षा चल रही है. कॉलेज के भौतिकी विज्ञान विभाग में छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जा रही है. प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रा के साथ लैब में ही यौन शोषण किया गया. छात्रा की ओर से कॉलेज प्रशासन को घटना की जानकारी देने के बाद 25 मार्च को चार अन्य छात्राओं को बुला कर पूरे मामले की प्राचार्य ने जानकारी ली. इनमें एक छात्रा ने मामले को लेकर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. फिर बंद लिफाफा में भेजे गये आवेदन व उस छात्रा का लिखावट का मिलाने करने पर सही पाया गया. बाद में छात्रा ने कॉलेज को दबी जुबान में सारी बातें बतायी.
जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनी :
छात्रा के आराेप के बाद कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इसमें डॉ रोमा सिन्हा, डॉ अर्चना साह व डॉ मनोज कुमार को रखा गया है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर अविलंब रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन ने कमेटी से मांगी गयी है.
शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक बोलने से बच रहे :
इंटर की छात्रा से यौन शोषण मामला प्रकाश में आने के बाद कॉलेज के शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन, हर तरफ आरोपित डिमोस्ट्रेटर व शिक्षक के बारे में ही चर्चा हो रही है.
कोट
छात्रा के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है. छात्रा ने कॉलेज को भेजे पत्र में डिमोस्ट्रेटर व शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मामले को लेकर जांच कमेटी बनायी गयी है. कमेटी से कहा गया कि निष्पक्ष रूप से जांच कर अविलंब रिपोर्ट कॉलेज को सौंपे. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डॉ आरपीसी वर्मा, प्राचार्य, टीएनबी कॉलेज, भागलपुर