पुलिस की मौजूदगी में हुई फसल की कटाई

गोपालपुर : किसान की शिकायत पर गोपालपुर पुलिस ने अपनी मौजूदगी में फसल की कटनी करा किसान के घर सुरक्षित पहुंचा दी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव के किसान जनार्दन मिश्र ने थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के निकट अपने छह बीघा खेत में सरसों व मटर की खेती की थी. कुछ आपराधिक छवि के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 4:42 AM

गोपालपुर : किसान की शिकायत पर गोपालपुर पुलिस ने अपनी मौजूदगी में फसल की कटनी करा किसान के घर सुरक्षित पहुंचा दी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव के किसान जनार्दन मिश्र ने थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के निकट अपने छह बीघा खेत में सरसों व मटर की खेती की थी. कुछ आपराधिक छवि के लोग फसल नहीं काटने दे रहे थे. जबरन फसल काटने की तैयारी भी कर ली थी. किसान की पत्नी रीता मिश्रा ने गोपालपुर थाना में नवीन मंडल, दिनकर मंडल, कैलाश मंडल, मिथुन यादव, गजाधर मंडल व उमेश मंडल पर फसल काटने से रोकने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था.

किसान ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों व अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा था कि उसकी जमीन पर आरोपित जबरन फसल बोने और खेत पर नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं. उनपर फायरिंग का भी आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस पदाधिकारी फायरिंग की बात से इनकार कर रहे हैं. गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि एएसआइ राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की मैजूदगी में फसल की कटनी करा किसान के घर तक पहुंचा दी गयी है. गोलीबारी की कोई सूचना नहीं है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि फायरिंग की सूचना नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version