एमजीआर कामगार आज से हड़ताल पर
कहलगांव : मांगों को लेकर एनटीपीसी कहलगांव के एमजीआर ट्रैक में कार्यरत लगभग चार सौ कामगार गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कामगारों ने जंगलगोपाली गांव के पास एमजीआर ट्रैक (7.5 किमी) को अनिश्चितकाल के लिए जाम करने और ललमटिया से एनटीपीसी आने वाले कोयला रैक को भी रोकने का निर्णय लिया है. कहलगांव […]
कहलगांव : मांगों को लेकर एनटीपीसी कहलगांव के एमजीआर ट्रैक में कार्यरत लगभग चार सौ कामगार गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कामगारों ने जंगलगोपाली गांव के पास एमजीआर ट्रैक (7.5 किमी) को अनिश्चितकाल के लिए जाम करने और ललमटिया से एनटीपीसी आने वाले कोयला रैक को भी रोकने का निर्णय लिया है. कहलगांव के समूह महाप्रबंधक को पत्र देकर सूचना दे दी है.