आयकर रिटर्न भरना पहले से ज्यादा होगा आसान
भागलपुर : नौकरी-पेशा वालों के लिये आयकर रिटर्न भरना पहले से ज्यादा आसान होगा. रिटर्न भरने के लिए अब एक छोटा नया फार्म एक अप्रैल से उपलब्ध रहेगा. आयकर सूत्र की मानें, तो फार्म में कुछ बिंदुओं को हटा दिया है, जिससे यह छोटा और अधिक सरल बन गया है. फार्म में सूचना भरने के […]
भागलपुर : नौकरी-पेशा वालों के लिये आयकर रिटर्न भरना पहले से ज्यादा आसान होगा. रिटर्न भरने के लिए अब एक छोटा नया फार्म एक अप्रैल से उपलब्ध रहेगा. आयकर सूत्र की मानें, तो फार्म में कुछ बिंदुओं को हटा दिया है, जिससे यह छोटा और अधिक सरल बन गया है.
फार्म में सूचना भरने के लिए पहले से कम कॉलम होंगे. आय कटौती के दावों से जुडे कुछ कॉलम को आइटीआर-एक फार्म में शामिल कर दिया गया है. फार्म का नाम सहज रखा गया है. वर्ष 2017-18 के रिटर्न फार्म में आयकर के खंड छह-ए के तहत किये जाने वाले विभिन्न कटौती के दावों की जानकारी से जुड़े खाने को हटा दिया है और केवल उन्हीं बिंदुओं को इसमें रखा है, जिन्हें आमतौर पर इस्तेमाल में लाया जाता है.