10 लाख मुआवजा, पत्नी को मिले नौकरी

भागलपुर : शिक्षक शंभु कुमार मंडल की हत्या की शिक्षक संगठनों ने निंदा करते हुए हत्या आरोपी के 24 घंटे मेें गिरफ्तारी नहीं होने पर स्कूल बंद कर सड़कों पर उतरने का एलान किया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान राणा कुमार झा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:30 AM

भागलपुर : शिक्षक शंभु कुमार मंडल की हत्या की शिक्षक संगठनों ने निंदा करते हुए हत्या आरोपी के 24 घंटे मेें गिरफ्तारी नहीं होने पर स्कूल बंद कर सड़कों पर उतरने का एलान किया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान राणा कुमार झा, बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डाॅ शेखर गुप्ता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि विद्या के मंदिर में शिक्षक की हत्या निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर हत्या आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार से स्कूल बंद कर शिक्षक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे. मृतक शिक्षक की पत्नी को आर्थिक मदद के अलावा अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग शिक्षक संगठनों ने की है. पूरण कुमार ने कहा कि आश्रित परिवार को 10 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए. शंभु कुमार मंडल अकेले भाई थे. उनकी चार बेटियां ही हैं. उनकी पत्नी इंटर पास हैं.

Next Article

Exit mobile version