कड़ी सुरक्षा में दिवंगत शिक्षक की निकली शव यात्रा

गोपालपुर : बाबूटोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय के दिवंगत शिक्षक शंभु मंडल की रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शवयात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक भी शामिल हुए. शंभु मंडल की छोटी -छोटी बेटियों ने जब पिता की अरथी को कंधा दिया, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें छलक आयीं. शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 4:39 AM

गोपालपुर : बाबूटोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय के दिवंगत शिक्षक शंभु मंडल की रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शवयात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक भी शामिल हुए. शंभु मंडल की छोटी -छोटी बेटियों ने जब पिता की अरथी को कंधा दिया, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें छलक आयीं.

शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने विद्यालय में घुसकर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. शव लेकर परिजन शनिवार की देर रात घर पहुंचे.

गांव में भय, गम व गुस्से का माहौल : शिक्षक की हत्या से गांव में गम, गुस्से और भय का माहौल है. शनिवार से ही गांव में चूल्हे नहीं जले हैं. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गोपालपुर व इस्माइलपुर थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
पत्नी के बयान पर प्राथमिकी : शिक्षक की पत्नी किरण देवी के बयान पर बरारी थाना में मदन यादव, सरिता देवी, सचिन यादव, गावस्कर यादव, मुन्ना शर्मा व डिमाहा के दिलखुश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शिक्षक संघ ने की मुआवजे की मांग : शिक्षक संघ के योगेश कुमार, सुबोध चंद्र यादव, अनिल कुमार अनल ,नीतीश नयन, प्रभाकर कुमार आदि ने कहा कि शिक्षक की पत्नी को नौकरी व दस लाख रुपये का मुआवजा और शिक्षकों को सुरक्षा दिया जाये.
सोमवार से बंद रहेंगे स्कूल : आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि सोमवार से गोपालपुर प्रखंड के सभी विद्याल़य अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगे. इधर पुलिस ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version