प्रशासन ने अंबे पोखर की मापी के दिये आदेश

अंबे पोखर का होगा सौंदर्यीकरण उप विकास आयुक्त ने जगदीशपुर अंचल से मांगी रिपोर्ट जमीन आकलन होने पर अभियंता बना सकेंगे योजना भागलपुर : कुछ दिनों पूर्व विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे अंबे पोखर की अब मापी होगी. यह मापी पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना के लिए करायी जा रही है. पोखर का सीमांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 4:40 AM

अंबे पोखर का होगा सौंदर्यीकरण

उप विकास आयुक्त ने जगदीशपुर अंचल से मांगी रिपोर्ट
जमीन आकलन होने पर अभियंता बना सकेंगे योजना
भागलपुर : कुछ दिनों पूर्व विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे अंबे पोखर की अब मापी होगी. यह मापी पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना के लिए करायी जा रही है. पोखर का सीमांकन होने की रिपोर्ट पर ही आगे का काम होगा. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने पोखर की मापी का पत्र जगदीशपुर अंचल को भेजा है. प्रशासन को जैसे ही अंचल की रिपोर्ट मिल जायेगी, डूडा के अभियंता योजना पर काम करने लगेंगे.
26 जनवरी को हुई थी अंबे पोखर की घटना.
26 जनवरी को अंबे पोखर के किनारे एक धर्मस्थल को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव हो गया था. विधि व्यवस्था संभालने पहुंचे तत्कालीन एसडीओ ने आखिरी में फायरिंग कर दी थी. इस मामले में डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार को वहां के लोगों की बैठक की थी. इसमें दोनों पक्षों से शांति की अपील की गयी थी. डीएम ने घोषणा की थी कि अंबे पोखर को सुंदर बनायेंगे, जो सैर-सपाटे का स्पॉट बन जायेगा.
यह होना है अंबे पोखर पर. अंबे पोखर को गांव हरिदासपुर के पोखर के मृत पोखर की तर्ज पर सुंदर किया जायेगा. पोखर में विशेष प्रकार का पौधा लगेगा, जो गंदे पानी को शोधित करेगा. पोखर के चारों तरफ मिट्टी की भराई होगी. लोगों के बैठने के लिए वहां पर सीमेंटेड सीट लगेंगी. अधिकांश काम मनरेगा से किये जायेंगे.
अतिक्रमण हटाये हुए जगह पर नहीं हो अतिक्रमण
सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने हाइकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए अतिक्रमण के संबंध में आदेश निकाला है. हाइकोर्ट ने सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण के लिए सदर अनुमंडल को अधिसूचित किया है. इसको लेकर संबंधित थानेदार को जिम्मेवार बनाया है. नये आदेश में थानेदार को कहा गया कि अतिक्रमण हटाये हुए जगह पर दोबारा कब्जा नहीं हो. ऐसा अगर होता है तो कार्रवाई होगी. थाना व अंचल स्तर पर अतिक्रमण वाली जगह चिह्नित करते हुए वहां पर कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version