कार्रवाई. एसटीएफ की प्रतिनियुक्त, बिजली चोरी करनेवालों की खैर नहीं
Advertisement
3750 बकायेदारों की बिजली कटी
कार्रवाई. एसटीएफ की प्रतिनियुक्त, बिजली चोरी करनेवालों की खैर नहीं भागलपुर : लंबे समय से बिना बिल जमा किये बिजली जला रहे उपभोक्ताओं और बिजली चोरों पर इलेक्ट्रिकल सप्लाई एरिया, भागलपुर (बेसा) ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गरमी का मौसम आते ही बिजली चोरी के बढ़ते मामले, तो वहीं बकाया बिल की […]
भागलपुर : लंबे समय से बिना बिल जमा किये बिजली जला रहे उपभोक्ताओं और बिजली चोरों पर इलेक्ट्रिकल सप्लाई एरिया, भागलपुर (बेसा) ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गरमी का मौसम आते ही बिजली चोरी के बढ़ते मामले, तो वहीं बकाया बिल की वसूली को ध्यान में रख बेसा ने दो टीम तैयार की है और उन्हें फील्ड में भेज दिया है. राजस्व बढ़ाने के लिए अभियंताओं की टीम ने बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटो अभियान तेज किया है, तो एसटीएफ की टीम फील्ड में बिजली चोरी पकड़ रही है.
बिजली चोरी के आरोप में एफआइआर दर्ज करा रही है. अभियंताओं की टीम ने भागलपुर(फ्रेंचाइजी क्षेत्र छोड़ कर) और बांका जिला के विभिन्न हिस्सों में पिछले 30 दिनों में 3750 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया है, जिसमें भागलपुर जिले में 1250 एवं बांका जिले में 2500 बकायेदार शामिल हैं. वहीं एसटीएफ की टीम ने भागलपुर और बांका जिले में बिजली चोरी के आरोप में 200 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है, जिसमें भागलपुर में 50 एवं बांका जिले में 150 लोग शामिल हैं. बेसा अधिकारी की मानें, तो बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों की अब खैर नहीं है. बिजली की चोरी करने वाले चोरों और बिना बिल जमा किये बिजली जलाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है. राजस्व बढ़ाने के लिए और बिजली चोरी पर शिकंजा कसने का अभियान जारी रहेगा. बेसा के इस कार्रवाई से बड़े बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है.
एक लाख से ज्यादा बकाया रखने वालों के कट रहे कनेक्शन : िलहाल वैसे बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट रहा है, जिनका बिल बकाया एक लाख रुपये से अधिक है. इसके बाद 50 हजार से एक लाख रुपये एवं 20 हजार से 50 हजार रुपये बकाया रखने वालों के कनेक्शन काटे जायेंगे. हालांकि जिसका एकबारगी मीटर रीडिंग पर बिल आया है, उन्हें राहत दी जा रही है. वो दो किस्त में बिल जमा कर दें, नहीं तो उनके भी बिजली कनेक्शन काट दिये जायेंगे. जिस बकायेदार का कनेक्शन कटा है, उसको फॉलो किया जायेगा. बिजली जलाते पकड़ाये, तो उनके के विरुद्ध चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
सूची में 10 हजार से ज्यादा बड़े बकायेदारों के नाम हैं : भागलपुर(फ्रेंचाइजी क्षेत्र छोड़कर) और बांका जिले में बड़े बकायेदारों की सूची तैयार है. बेसा के अनुसार दोनों जिले में लगभग 25 हजार बड़े बकायेदार हैं, जिसके बिजली कनेक्शन को काटा जा रहा है. भागलपुर जिले में सुलतानगंज और नवगछिया बेसा के अधीन है.
राजस्व बढ़ाने के लिये अभियंता बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटो अभियान कर दिया है तेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement