कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी
महेशखूंट/बिहपुर : थाना क्षेत्र के चैधा दुर्गा स्थान के समीप एनएच 31 पर बाइक व कार की टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृत युवक भागलपुर […]
महेशखूंट/बिहपुर : थाना क्षेत्र के चैधा दुर्गा स्थान के समीप एनएच 31 पर बाइक व कार की टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृत युवक भागलपुर जिले के थाना बिहपुर के अठगांवा निवासी विलास मंडल का 30 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार था. मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक बिहपुर के लुरजिनपुर दुधैला निवासी रामजी मंडल जख्मी हो गया.
अरविंद मोटरसाइकिल से भागलपुर से खगड़िया आ रहा था. चैधा गांव के समीप सामने से आ रही कार ने ठोकर मार दी. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी रामजी मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना भेजी गयी है. एसआइ टीएन सिंह द्वारा जख्मी रामजी के साथ खगड़िया भेजा गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया.