असामाजिक तत्वों ने फसल लूटी

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के गजाधर मंडल ने नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन को आवेदन देकर पड़ोसी गणेश मंडल, प्रमोद मंडल , शुभ मंडल सभी साकिन हरनाथचक पर गेहूं की फसल लूटने का मामला दायर कराया है. आवेदन में गजाधर मंडल ने कहा कि वह अपने मक्खातकिया स्थित जमीन पर सभी अभियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:42 AM

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के गजाधर मंडल ने नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन को आवेदन देकर पड़ोसी गणेश मंडल, प्रमोद मंडल , शुभ मंडल सभी साकिन हरनाथचक पर गेहूं की फसल लूटने का मामला दायर कराया है. आवेदन में गजाधर मंडल ने कहा कि वह अपने मक्खातकिया स्थित जमीन पर सभी अभियुक्त हथियार के बल पर खेत में लगी फसल लूट कर जमीन दखल करना चाहते हैं. इसको लेकर पहले से ही कोर्ट में मामला लंबित है. सोमवार की देर रात सभी अभियुक्तों ने फसल लूट ली. जब हथियार सहित पहुंचे तो विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी. हम सभी लोगों को जान बचा कर खेत से भागना पड़ा. नवगछिया एसडीपीओ और नवगछिया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version