किसान को अपराधियों ने पीटा

नवगछिया : नवगछिया के मक्खातकिया स्थित अपने जमीन पर गेहूं की फसल कटवा रहे गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के किसान प्रमोद दास, सुबोध दास व गणेश दास को अपराधियों ने जम कर खेत में पिटाई कर दी. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. अपराधियों के हवाई फायरिंग करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:42 AM

नवगछिया : नवगछिया के मक्खातकिया स्थित अपने जमीन पर गेहूं की फसल कटवा रहे गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के किसान प्रमोद दास, सुबोध दास व गणेश दास को अपराधियों ने जम कर खेत में पिटाई कर दी. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. अपराधियों के हवाई फायरिंग करने के बाद मौके से जान बचा कर किसान भागने में सफल रहे. मौके पर मौजूद किसान प्रमोद दास को अपराधियों ने बेरहमी से पीटा. बादल मंडल की पत्नी ने कचिया से नाक व सिर में मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर खेत में पहुंचे लोगों ने प्रमोद को उठा कर निजी अस्पताल में इलाज करवाया.

किसान प्रमोद दास ने बताया कि दिन में करीब नौ बजे से खेत में लगी गेहूं की फसल को कटवा रहे थे तभी गजाधर मंडल, दिगन मंडल, रंजन मंडल, गोपाली मंडल, बादल मंडल व चानो मंडल व कुछ महिला जबरन खेत में घुस फसल काटने से मना करने लगा. इसके बाद मारपीट की. प्रमोद ने बताया की वर्ष 1940 में उनके दादा स्व सुखदेव दास ने लक्ष्मी नारायण से तीन बीघा चार कटठा 17 धुर जमीन खरीद किया था.अभी तक दादा के नाम से लगान रसीद कटाया जा रहा है, इसके बावजूद अभियुक्त जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं. आये दिन धमकी देते रहते हैं. दूसरे पक्ष ने भी मंगलवार को डीएसपी को आवेदन देकर गणेश दास, प्रमोद दास, सुबोध दास के खिलाफ आवेदन देकर मारपीट करने व जबरन फसल काटने का आवेदन दिया है. नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि आवेदन पूर्व में गणेश दास के द्वारा दिया गया था. दोनों पक्षों के कागजात की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version