कस्तूरबा विद्यालय शोध के लिए आयी डेनमार्क की शाेधार्थी
नारायणपुर : कस्तुरबा विद्यालय मनोहरपुर में बुधवार को शोध करने डेनमार्क की शोधार्थी पहुंची. उन्होंने कहा कि विद्यालय की बच्ची का बौद्धिक विकास सहित यातायात, ग्रामीण विकास, पढाई की नयी तकनीक के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं पर शोध करना है. गोइंग टु स्कूल के एफसी साजिया व प्रशिक्षक प्रीतम ने बताया कि डेनमार्क आयी सिंगने भागलपुर […]
नारायणपुर : कस्तुरबा विद्यालय मनोहरपुर में बुधवार को शोध करने डेनमार्क की शोधार्थी पहुंची. उन्होंने कहा कि विद्यालय की बच्ची का बौद्धिक विकास सहित यातायात, ग्रामीण विकास, पढाई की नयी तकनीक के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं पर शोध करना है. गोइंग टु स्कूल के एफसी साजिया व प्रशिक्षक प्रीतम ने बताया कि डेनमार्क आयी सिंगने भागलपुर में 31 अप्रैल तक रहेगी. सिंगने ने पत्रकार से बताया कि यहाँ के लोग खुले दिल के होते हैं. मौके पर शिक्षिका सुशीला कुमारी, प्रीति कुमारी, वार्डन रचना कुमारी, लेखापाल अनुज कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.