13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग को उधार का पैसा मांगना पड़ा महंगा, पत्थर से पीट-पीटकर हत्या

सुलतानगंज : अबजूगंज पंचायत के शाहाबाद निवासी दिव्यांग साइकिल मिस्त्री शंकर दास (24) की अपराधियों ने हत्या कर दी. अबजूगंज-कटहरा प्रधानमंत्री सड़क के बड़ी पुल के नीचे पुलिस ने उसका शव बरामद किया है. शव पड़े होने की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक एसके सिंह दलबल के साथ पहुंचे. […]

सुलतानगंज : अबजूगंज पंचायत के शाहाबाद निवासी दिव्यांग साइकिल मिस्त्री शंकर दास (24) की अपराधियों ने हत्या कर दी. अबजूगंज-कटहरा प्रधानमंत्री सड़क के बड़ी पुल के नीचे पुलिस ने उसका शव बरामद किया है. शव पड़े होने की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक एसके सिंह दलबल के साथ पहुंचे. घटनास्थल पर खून से लथपथ एक बड़ा पत्थर मिला. डायरी, टूटी कलम, खून लगी कमीज, कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं. आशंका है कि अपराधियों ने साइकिल मिस्त्री के सिर पर पत्थरसे मार हत्या की होगी. मृतक की मां लुखी देवी ने पुलिस को बताया कि शंकर सुलतानगंज बाजार में साइकिल ठीक करने की दुकान चलाता था.

मंगलवार की रात फोन पर किसी ने उसे बुलाया था. शंकर घर से रिक्शा लेकर निकला. देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो मेरी चिंता बढ़ गयी. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. बुधवार की सुबह पुल के नीचे शव होने की सूचना पर जब मैं वहां पहुंची, तो मेरे बेटा का शव था. मृतक की मां ने बताया कि मिरहट्टी के बालेश्वर दास उर्फ बुल्ला से सात हजार कर्ज के रूप में मेरे बेटे शंकर ने लिया था. बुल्ला उससे बराबर पैसे की मांग करता था. मैंने उसे आश्वासन दिया था कि जल्द पैसे दे देंगे. शंकर की मां ने आशंका व्यक्त की है मेरे बेटे को हत्या बुल्ला ने ही की है.

मामले में प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शक के आधार पर एक गिरफ्तार : मामले में शक के आधार पर पुलिस ने बुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. उसका मोबाइल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. मृतक की ट्राइसाइकिल भी खोजी जा रही है. घर में मचा कोहराम : मृतक पांच भाई में सबसे बड़ा था. उसकी दो साल पूर्व शादी हुई थी. पत्नी आरती देवी बेसुध हो गयी है. मां चीत्कार कर रही है. मृतक की मां की आशंका पर बालेश्वर दास को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें