कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का विसर्जन
भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी का पूजन धूमधाम से हुआ. कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कहीं-कहीं रामनवमी पूजा पर शुरू हुए अष्टयाम का समापन भी किया गया. मानिकपुर, अलीगंज, आदमपुर, मनसकामनानाथ कर्णगढ़, मोहनपुर नरगा आदि स्थानों पर विविध आयोजन हुए. दुर्गाबाड़ी व […]
दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के साथ भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां नाचते-गाते विसर्जन घाट तक पहुंची और विसर्जन के बाद ही लौटी. मौके पर सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रो अमिता मोइत्रा, संजय घोष, निरुपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ, शिप्रा मोइत्रा, अनिता दास, नमिता पाल, केया साहा, संध्या कर्मकार आदि उपस्थित थी. भागलपुर बासंती पूजा कमेटी की ओर से निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्ष अनिता सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, अभय घोष सोनू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर अध्यक्ष सोमित्र घोष, सचिव शांतनु गांगुली, मेढ़पति अशोक सरकार, सरिता दत्त सरकार, अपर्णा गांगुली, माला गांगुली, तंद्रा मित्रा, सुमन सोनी, संगीता तिवारी, श्वेता सिंह, श्वेता सुमन, पंपा घोष, अपर्णा गांगुली आदि मौजूद थे.