22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन विद्यालयों में 40 से कम बच्चे नामांकित

भागलपुर : जिले के दो दर्जन विद्यालयों में 40 से भी कम बच्चे नामांकित हैं, जबकि 44 विद्यालयों में पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक तैनात हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थापित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के प्रयासों के बावजूद व्यवस्था में बड़ी कमियां हैं. यह शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है. प्राथमिक, नवसृजित […]

भागलपुर : जिले के दो दर्जन विद्यालयों में 40 से भी कम बच्चे नामांकित हैं, जबकि 44 विद्यालयों में पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक तैनात हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थापित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के प्रयासों के बावजूद व्यवस्था में बड़ी कमियां हैं. यह शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है. प्राथमिक, नवसृजित के अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में बच्चों की संख्या 40 से कम होना चिंता का विषय है. अलबत्ता प्राइमरी ही नहीं कई मध्य विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे है. आखिर इकलौते गुरु जी पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को कैसे पढ़ायेंगे. यू डायस 2016-17 के आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है.
यह हैं इकलौते शिक्षक वाले स्कूल
पीएस सन्हौला, यूपीएस पलवा, यूपीएस गदियाचक, एनपीएस जफरा, पीएस संथाली टोला अगैया,पीएस रामनगर, पीएस बरडीहा, पीएस कनैरी (उर्दू), पीएस बैकटपुर हरिजन, एनपीएस नारायणपुर, पीएस अजगैवीनाथ, पीएस आजाद नगर, उर्दू गर्ल्स पीएस खंजरपुर, उर्दू गर्ल्स पीएस होसेनपुर, उर्दू पीएस शकरुल्ला चक, उर्दू पीएस उर्दू बाजार, आरपीएस लहेरीटोला, उर्दू पीएस मशाकचक, उर्दू पीएस गर्ल्स चंपानगर, उर्दू पीएस नरगाबाजार, उर्दू पीएस नाथनगर, आरपीएस चौकी नियमतपुर, गर्ल्स यूपीएस नाथनगर पी टोला, पीएस सुजापुर, पीएस बाबू टोला, पीएस पदमपुर, एनपीएस मध्य यादव टोला इंगलिश, नवसृजित पीएस उत्तर टोला कशिल, एनपीएस विंद टोला रामचंद्रपुर, एनपीएस कुशवाहा टोला कासिमपुर, एनपीएस तांती टोला कासिमपुर, पीएस घोराहा, पीएस गनौरा, पीएस लालाग्राम टीनटंगा, पीएस भवानीपुर हरिजन टोला, एनपीएस कुम्हार रजक टोला, एनपीएस इस्माइलपुर निज टोला, एनपीएस इस्माइलपुर पश्चिम भाग, एनपीएस इस्माइलपुर उत्तरी, आरयूएमएस मनियामोर, पीएस पूर्वी मंडल टोला धोरिया, एनपीएस सपेरा टोला बालीनगर शाहकुंड, पीएस नियामतपुर व गर्ल पीएस वगानी.
कार्यशाला का भी नहीं मिला लाभ
बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में टाउन हाल में लगातार आठ दिनों तक कार्यशाला हुई थी, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पाया. विद्यालय स्तर पर नामांकन कराने और बच्चों के ठहराव में शिक्षा विभाग विफल रहा. प्रधानाध्यापकों के वेतन वृद्धि पर रोक : डीपीओ : डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि डायस के आंकड़ों के मुताबिक जिन विद्यालयों में 40 से कम बच्चे नामांकित हैं. विभागीय आदेशानुसार उस विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी जायेगी.
एक शिक्षक के भरोसे हैं जिले के 44 स्कूल
स्कूल छात्र छात्राएं
पीएस लक्ष्मीपुर बेला 07 16
एनपीएस रंजीत घर 08 11
पीएस करिया रहमानपुर 11 19
पीएस कनरिया उर्दू 05 10
पीएस मोहदीपुर हरिजन 09 12
यूपीएस सुल्तानगंज 17 21
यूपीएस बरारी 15 06
पीएस जवारीपुर 12 20
पीएस श्यामसुंदर 15 10
आरपीएस क्लबगंज 17 22
एसआरएसपीएस चुनहारी टोला 12 21
उर्दू पीएस उर्दू बाजार 21 13
आरपीएस लाहेरी टोला 21 17
उर्दू पीएस मशाकचक 22 11
आरएमएस मंसूरगंज 12 09
पीएस परबत्ती 13 24
आरयूएमएस ततारपुर 11 12
श्री हनुमान एएमएस चांदीपट्टी 34 05
पीएस कुटी टोला रानी दरिया 08 10
एनपीएस जगतपुर 19 18
एनपीएस मदरौनी हरिजन टोला 11 14
यूएमएस बिशनपुर 06 09
पीएस शंकरपुर चौवनिया 11 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें